Good News : पीजीआई को मिलेंगे 159 जूनियर डॉक्टर, 1 जुलाई से होगी ज्वाइनिंग

रोहतक - प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है. पीजीआई रोहतक में इलाज करवाने के लिए जा रहे लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीजीआई जल्द ही नए जूनियर डॉक्टरों की तैनाती करने जा रहा है. जिससे लोगों को ओपीडी के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पीजीआई में इलाज करवाले वालो की संख्या ज्यादा होने के कारण लोगों को बहुत परेशानिया झेलनी पड़ रही थी.
पीजीआई रोहतक में इतने जूनियर डाक्टर्स की होगी तैनाती
डॉ. ईश्वर सिंह, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, पीजीआई रोहतक ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई प्रबंधन 159 जूनियर डॉक्टरों की तैनाती कर रहा है. इसके लिए इंटरव्यू और ज्वाइनिंग का समय निश्चित हो गया है. पीजीआई में फिलहाल प्रतिदिन की ओपीडी औसतन आठ हजार तक पहुंच गई है. जबकि कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के कारण पिछले दो माह से जूनियर डॉक्टरों की कमी चल रही थी. साथ ही एमबीबीएस के छात्रों के भी ग्रीष्मकालीन अवकाश पर चले से उनकी डयूटी नहीं लग पा रही थी. अवकाश खत्म होने के बाद उनकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिससे वह मरीजों के बीच अपनी सेवाएं कम दे पाएंगे.
1 जुलाई से होगी ज्वाइनिंग...
जबकि मरीजों को पहले अटेंड करने का अधिकतर काम जूनियर डॉक्टर करते हैं. पिछले दिनों से ओपीडी में मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा था. सोमवार को इंटरव्यू का समय निश्चित किया गया। सभी अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी देकर बुलाया गया है. यह साक्षात्कार नियुक्ति की प्रक्रिया का आखिरी पायदान है। चयनितों को 1 जुलाई से छह माह के लिए रखा जाएगा।
अभ्यर्थी पीजीआई से पास आउट
जूनियर डॉक्टरों की तैनाती में पीजीआई से पासआउट छात्रों को मौका दिया है. पिछले साल तक पास आउट हो चुके छात्रों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया है. यह छात्र पीजीआई के नियम, व्यवस्था से अच्छी प्रकार परिचित हैं. पढ़ाई करते हुए मरीजों के बीच काम भी कर चुके हैं. इसलिए इनके लिए काम करना आसान भी होगा. सीनियर डॉक्टर भी अधिकतर से परिचित हैं। चयन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो जाएगी। फिर वह एक जुलाई से ज्वाइन करेंगे और मरीजों के बीच सेवाएं देंगे।