राजधानी स्थित एम्स करेगा ₹300 तक की मुफ्त स्वास्थ्य जांच

देश के एक बड़े वर्ग के लिए राहत देने वाली खबर अब राजधानी स्थित एम्स में करा सकते हैं ₹300 तक की मुफ्त स्वास्थ्य जांच
 | 
AIIMS
​​​​​​नई दिल्ली स्थित एम्स द्वारा फैसला लिया गया है कि ₹300 तक की स्वास्थ्य जांच मुफ्त की जाएगी इस योजना से देश के एक बड़े तबके को राहत मिलेगी 

नई दिल्ली.  AIIMS देश का सबसे प्रसिद्ध और बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है जहां सब ओर से निराश विभिन्न रोगों से ग्रस्त सभी वर्गों के लोग इलाज करवाने के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विश्व भर से वहां आते हैं। चूंकि यहां बहुत से ऐसे रोगी भी पहुंचते हैं जिनके लिए थोड़ी सी रकम देना भी मुश्किल होता है, इसलिए संस्थान ने रोगियों को राहत देते हुए 300 रुपए तक की सभी जांच मुफ्त करने का फैसला किया है। 

एम्स में अब एक्सरे, अल्ट्रासाऊंड, हार्मोन की सारी जांच, अधिकतर ब्लड जांच, हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच, एफनेसी, बायोप्सी, लिवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, मैमोग्राफी आदि मुफ्त हो गए हैं।हालांकि इस घाटे को पूरा करने के लिए संस्थान के प्राइवेट और डीलक्स वार्डों में शुल्क तथा प्राइवेट कमरों का किराया कुछ बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि यदि सी.टी. स्कैन, एम.आर.आई. और पैट स्कैन जैसे महंगे टैस्टों पर भी छूट दे दी जाए तो रोगियों को काफी हद तक राहत मिल सकती है। 
परंतु माहिरों का कहना है कि संस्थान द्वारा बड़ी संख्या में डाक्टरों और दूसरी सुविधाओं पर पहले ही भारी रकम खर्च करनी पड़ती है लिहाजा मुफ्त की सुविधाएं देने से इसके ऊपर और आर्थिक बोझ पड़ जाएगा जिससे एम्स के चरमरा जाने का खतरा पैदा हो सकता है। 
ऐसी स्थिति में हमारा स्वास्थ्य मंत्रालय इंगलैंड से काफी कुछ सीख सकता है। वहां स्वास्थ्य प्रणाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एन.एच.एस.) के अधीन है। जो विभिन्न संगठनों से प्राप्त आर्थिक सहायता से देश की स्वास्थ्य सेवाओं को धन उपलब्ध करवाती है जिससे ब्रिटेन में सभी ब्रिटिश नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और ऐसा करने वाला ब्रिटेन दुनिया का एकमात्र देश है। 
माना कि भारत क्षेत्रफल व जनसंख्या के लिहाज से इंगलैंड से बहुत बड़ा देश है और डाक्टरों की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में हम उससे बहुत पीछे हैं, परंतु यदि हम चाहते हैं कि हमारे देश में भी लोगों को मुफ्त व उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए सरकारों को काफी काम करना होगा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए फंड की उचित व्यवस्था करनी होगी और बड़े स्वास्थ्य संस्थानों का ढांचागत सुधार करना होगा तभी यह सही से संभव हो पाएगा ।

Latest News

Featured

Around The Web