Aaj Ka Rashifal: कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले लोगों पर रहेगी हनुमानजी की विशेष कृपा, जानें बाकी राशियों का हाल

वृष राशि - इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है. आपके कामों में रुकावटें पैदा हो सकती है. विदेश में रह रहे कोई परिजन से शुभ सूचना मिल सकती है. छात्रों का मन आज पढ़ाई में नहीं लगेगा. माता से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. आपको भविष्य में किए गए निवेश से फायदा होगा. मन को शांत रखें.
मिथुन राशि - आज का दिन इस राशि के लोगों के लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. संतान की ओर से कोई सरप्राइज मिल सकता है. खोई हुई चीज मिल सकती है मन प्रसन्न रहेगा. आज काफी समय से उधार दिए हुए पैसे वापस मिलने के आसार हैं. शत्रु आप के खिलाफ साजिश रचने का प्रयास करेंगे. जिसके चलते आपको सतर्क रहने की जरूरत है. परिवार के किसी सदस्य द्वारा नौकरी मिलने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा.
कर्क राशि - आज का दिन आपके लिए फलदायक रहने वाला है. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे. सरकारी नौकरी लगे हुए लोगों का ट्रांसफर हो सकता है. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी. धन लाभ के आसार हैं. जो लोग सट्टेबाजी में निवेश करते हैं उन्हें आज दिल खोलकर निवेश करना बेहतर रहेगा. परिवार में किसी कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्षेत्र में लाभ के अफसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा. जिसकी वजह से आपको लाभ मिलेगा.
सिंह राशि - आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन बेहतर रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा जाने का मन बनेगा. परिवार के किसी सदस्य की सेहत में अचानक से गिरावट के कारण परेशान रहेंगे. जो लोग नौकरी की तलाश में है आज मैंने कोई सूचना मिल सकती है. आज इस राशि के लोग धन उधार देने से बचें. आज आपकी किसी वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी.
कन्या राशि - इस राशि के लोग आज कहीं धन निवेश करने की सोच रहे हैं तो उन्हें पूरी तरह से सोच विचार करके ही धन निवेश करना बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्रों में बदलाव के आसार है. जिसके चलते आपको लाभ मिलेगा. संतान के भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आज का दिन चुस्ती से भरा होगा. पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
तुला राशि- आज आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आपके विरोधी आपके साथ षड्यंत्र रचेंगे लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलेगा जो आपकी प्रशंसा का कारण बनेगा. छात्रों का आज मन पढ़ाई में लगेगा. यदि किसी बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे हैं तो एक बार अच्छे से सोच विचार कर ले. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की बातों में समझौता करना होगा नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता है.
वृश्चिक राशि - आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा होगी. शत्रुओं से सावधान रहें. छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलेगा. माताजी को आंख से संबंधित समस्या हो सकती है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी लेकिन आपको कोई ऐसी बातें नहीं बोलनी जिससे किसी का मन दुखे.
धनु राशि - आज का दिन आपके लिए प्रशंसा भरा रहेगा. ऑफिस के माहौल आपके लिए कुछ परेशानी खड़ी कर सकता है. इस राशि के लोग आज अपने खुशमिजाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आज आपको अपनी मेहनत का परिणाम मिलेगा. आज इस राशि के लोग किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं तो आसानी से मिल सकता है. धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. ससुराल पक्ष की ओर से धनलाभ मिल सकता है.
मकर राशि - आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा होगा. अपने पार्टनर के साथ डिनर पर भी जा सकते हैं. पिछले दिनों हुए नुकसान की भरपाई हो सकती है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा लेकिन आज उन्हें मेहनत ज्यादा करने के बाद भी सफलता मिल सकती है. जीवन आनंदमय में रहेगा. लेकिन परिवार में कोई कलह आपके तनाव का कारण बन सकता है. बिजनेस कर रहे लोगों को किसी डील को सावधानीपूर्वक फाइनल करना होगा.
कुंभ राशि - आज आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है. शुरुआत में आपको कुछ बेचैनी रहेगी जिसके चलते आप असमर्थ महसूस करेंगे. आज लटके हुए सारे काम निपट जाएंगे. दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. परिवार में कोई कलह आपकी परेशानी का कारण बनेगी. यदि परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट चल रही है तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है.
मीन राशि - आज के दिन इस राशि के लोगों के खर्चों में बढ़ोतरी होगी. आपको किसी लेनदेन को करने में परेशानी होगी. आज का दिन तनाव भरा रहेगा. दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बन सकता है. कहीं बाहर जाने से पहले परिवार के सदस्यों के साथ सलाह मशवरा जरूर कर ले. आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट की भी योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम आ सकते हैं जिसमें उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी. आपको जीवन साथी द्वारा कोई उपहार मिल सकता है.