‘अग्निपथ’ बनी काल! रोहतक के युवक ने की सुसाइड, देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, जानिए नेताओं ने क्या कहा
हरियाणा, बिहार से लेकर राजस्थान तक लोग सेना मे भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की सेना मे भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ (Agnipath) का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है। वहीं अब हरियाणा के रोहतक में इस योजना की वजह से एक युवक ने पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार युवक पिछले कई साल से सेना की भर्ती के लिए प्रयास कर रहा था। लेकिन सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की सकीम आने के चलते सचिन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस और परिजनों ने बताया कि जींद से लिजवाना निवासी सचिन सेना भर्ती की नई पॉलिसी अग्निपथ के आने से परेशान था। फिलहाल रोहतक पीजीआई थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई शव गृह भिजवा दिया है।
अग्निपथ का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
सेना मे भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ (Agnipath) को लेकर तमाम विपक्षी दलों सहित कई पूर्व डिफेंस एक्सपर्ट भी इसका विरोध कर चुके हैं। वहीं अब हरियाणा, बिहार से लेकर राजस्थान तक लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। हिसार में सात बास के गॉवों के युवाओं ने गांव कंवारी के बस स्टैंड पर अग्निपथ योजना के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रोड जाम किया और ज्ञापन सौंपा हैं। विरोध प्रदर्शन के चलते पलवल में डीसी ऑफिस पर पथराव की जानकारी मिल रही है। पुलिस की 4 गाडियां फूंक दी गई जिसको लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बता दें कि हजारों युवा राजनाथ सिंह से सवाल जवाब की मांग कर रहे हैं। वहीं जयपुर दिल्ली हाईवे सहित बिलासपुर चौक पर स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया है। जिसके चलते गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर रुट को डाइवर्ट किया है। चरखी दादरी में भी युवा अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतरे और रोड जाम किया। बिहार में भी कई जगहों पर टायर जलाकर विरोध किया जा रहा है जहां प्रतियोगी छात्रों ने ट्रेनों का चक्का जाम भी कर दिया है। इसके साथ राजस्थान में भी कई जगह विरोध देखने को मिल रहा है।
देश के लिए आत्मघाती साबित होगी नई स्कीम- अभय चौटाला
वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने इस योजना को लेकर कहा कि -"अग्निवीर योजना भी तीन काले कानूनों की तरह चंद उद्योग घरानों को फायदा देने के लिए बनाई है। यह देश के लिए आत्मघाती साबित होगी। इस योजना को लेकर देश के युवाओं में भारी आक्रोश है। केंद्र सरकार को इस सैनिक विरोधी अग्रिपथ जैसी घातक योजना लागू करने के बजाए सेना की नियमित भर्ती करनी चाहिए।"
युवाओं पर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय- सैलजा
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि BJP सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ पलवल में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय है। यह योजना हमारे देश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा है।यह योजना सेनाओं की कार्यक्षमता, निपुणता, योग्यता, प्रभावशीलता, सामर्थ्य से समझौता करने वाली है।सरकार इस योजना को तुरंत वापस ले।

देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है- मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawai) ने भी इस स्कीम का जोरदार विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए केन्द्र सरकार से फौरन इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है। बीएसपी चीफ (BSP Chief) ने कहा कि सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 साल अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।
कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी सैनिकों की भर्ती
बता दें कि भारत में दशकों से चली आ रही पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में बीते मंगलवार यानी 14 जून 2022 को बदलाव किया गया। सरकार ने इस बदलाव को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए इसका नाम अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) दिया है। इस स्कीम को तहत अब सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों की अवधी चार साल होगी। सैनिकों की यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। वहीं सेलेक्शन के लिए सैनिकों की उम्र की सीमा 17.5 साल से 21 साल के बीच रखी गई है। इन्हें 'अग्निवीर' (Agniveer) नाम दिया जाएगा।