द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगा अकाली दल, सुखबीर बादल ने किया एलान

चंडीगढ़ - राष्ट्रपति चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) का समर्थन करेगी. कोर कमेटी की मीटिंग के बाद अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा, कांग्रेस (Congress) सिख विरोधी है, इसलिए उनके समर्थित उम्मीदवार का समर्थन हम नहीं कर सकते.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, कांग्रेस ने जो सिख समुदाय के साथ किया है, श्री हरमंदिर साहिब पर हमला करवाया है, सिखों पर जुल्म किया है उसको देखते हुए हम कभी उसके साथ खड़े नहीं हो सकते. इसलिए हमने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा से ही कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहता है.
सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे समर्थन देने को लेकर पार्टी में चर्चा की गई. हमने अपने सभी राजनीतिक मतभेद भुलाते हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून और किसानों के मुद्दे पर हमारा बीजेपी के साथ मतभेद है, लेकिन बावजूद इसके हमारी पार्टी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी.
सुखबीर बादल ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने को लेकर आज द्रोपदी मुर्मू और जेपी नड्डा का उन्हें फोन आया था. इसके अलावा द्रौपदी मुर्मु ST समुदाय से आती हैं. इसलिए वह उन्हें समर्थन दे रहे हैं. बता दें कि अकाली दल और बीजेपी करीब 24 साल तक पंजाब में गठबंधन में रहे. लेकिन तीन कृषि कानून के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था.