बीजेपी-विपक्ष तय नहीं कर पाया नाम, 'लालू यादव' समेत 11 लोगों ने भरा पर्चा

नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक तरफ बीजेपी ने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों को एनडीए और यूपीए के सभी दलों से विचार विमर्श करने के लिए अधिकृत किया है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने दिल्ली में अहम बैठक की है। अभी तक किसी भी पार्टी ने राष्ट्रपति के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकी राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं और अभी तक कुल 11 लोगों ने पर्चा भी भर दिया है। इनमें लालू प्रसाद यादव नाम का एक शख्स भी शामिल है।
नामांकन के पहले दिन यानी बुधवार को कुल 10 लोगों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं। जबकि एक का पर्चा खारिज किया जा चुका है क्योंकि उसके साथ ज़रूरी दस्तावेज नहीं लगाए गए थे। बिहार के जिन लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है वह बिहार के सारन जिले के रहने वाले हैं। उनके अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के भी कुछ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
बता दें कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की है। दोनों नेताओं ने राजनाथ सिंह से पहले उम्मीदवार का नाम बताने को कहा है। राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव को भी फोन किया था। बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए 29 जून तक नामांकन भरे जाएंगे। 18 जुलाई को चुनाव होगा और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी। बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को शपथ लेनी है।