भारतीय सीमा मे घुस रहे पाक ड्रोन को बीएसएफ ने खदेड़ा

गुरदासपुर : पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। रात करीब सवा 2 बजे पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बीएसएफ जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के कारण ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया।
अंधेरे का लाभ उठाकर लौटा ड्रोन
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की रात करीब सवा दो बजे दोरांगला क्षेत्र के अधीन आती चौंतरा पोस्ट पर पाकिस्तान ड्रोन देखा गया। सीमा पर तैनात 58 बटालियन के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन पाक की तरफ चला गया। सुबह बीएसएफ के जवानों ने चार थानों के पुलिस कर्मचारियों के सहयोग के साथ सीमा पर सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन सर्च अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।
पहले भी नापाक कोशिश कर चुका है पाक
गौरतलब है कि बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की राष्ट्रीय सीमा पर इससे पहले भी करीब 3 दर्जन से अधिक बार अलग-अलग पोस्टों पर पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की गई थी। लेकिन सीमा पर तैनात जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उनके मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिए।