अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के शितिपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच सुरक्षाबलों का ऑपरेशन घाटी जारी है। शनिवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अनंतनाग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक उन्हें बिजबेहरा इलाके के शितिपोरा में कुछ दहशतगर्द के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार, गोल बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के शितिपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और ऑपरेशन चलाया गया। अभी तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। साथ ही आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अभी इलाके की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कश्मीर में एक बार फिर आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। कश्मीरी पंडित राहुल भट के बाद हाल ही में आतंकियों ने बडगाम में एक टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी।