Gold-Silver Price Today : 9 जुलाई को सोने के दामों में हुआ इजाफा तो चांदी के भाव गिरे, जानिए आज के नए रेट्स

बीते काफी समय से चांदी 60000 प्रति किलो से नीचे तो सोना 50 हजार पार बिक रहा है. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में मामूली से बढ़त के साथ 50853 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी के भाव 56427 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है. बता दें कि ऊपर बताई गई सभी दरें सांकेतिक हैं. इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं किए गए गए हैं. सटीक दरों के लिए आप अपने जौहरी से संपर्क करें.
9 जुलाई 2022 के सोने और चांदी के दाम...
शुद्धता सुबह के दाम शाम के दाम
गोल्ड 999 50877 50853
गोल्ड 995 50673 50649
गोल्ड 916 46603 46581
गोल्ड 750 38158 38140
गोल्ड 585 29763 29749
सिल्वर 999 56626 56427
कैसे जानें सोने की शुद्धता
आईएसओ (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
आमतौर पर गहने बनवाने के लिए 22 कैरेट सोने का उपयोग ज्यादातर किया जाता है वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा दाम में जाने के लिए आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं।
24 कैरेट सोना 99 पॉइंट 9% शुद्ध होता है और बाइक के रेट लगभग 91 पॉइंट शुद्ध होता है 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे चांदी तांबा जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं जबकि 24 कैरेट सोना शानदार है लेकिन इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 के हैं.
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि आईभीजेए द्वारा जारी किए गए सोना-चांदी के दाम देशभर में सर्वमान्य है. हालांकि IBJA द्वारा जारी भाव में GST शामिल नहीं किए है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार आईबीजेए देशभर के 14 सेंटरों से सोना चांदी का ताजा रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है. गोल्ड-सिल्वर का ताजा भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं. हालांकि सोना चांदी की किमतों में थोड़ा ही अंतर होता है.