GOLD PRICE : सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर आई गिरावट, फटाफट देखें नया रेट

सोना खरीदने से पहले फटाफट देखें अपने शहर के सोने के ताजा भाव क्या है। भले ही सोने के दामों में कमी देखने को मिली है लेकिन अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतो में भिन्नता देखने को मिल सकती है।
 | 
आज का सोना चांदी का भाव
इस बार सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शादियों के सीजन में आमतौर पर ऐसा नहीं होता है लेकिन इस पीछले काफी दिनों से सोने के भाव में कमी दर्ज की गई है। सराफा बाजार के जानकारों का कहना है कि 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत में क्रमश: 200 रुपए और 210 रुपए की गिरावट आई है, ऐसे में सोने में निवेश करने के लिए यह बेहतरीन अवसर हो सकता है।

दिल्ली - आमतौर पर शादियों के सीजन में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिलती है लेकिन इस बार शादियों के सीजन में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन मार्केट में इस बार गोल्ड प्राईस (gold price) में भारी कमी आई है।

देश में 22 कैरेट सोने का भाव 47 हजार 950 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, वहीं 24 कैरेट सोने के बात की जाए तो सोना 52 हजार 310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। सराफा बाजार के मुताबिक 22 कैरेट एक तौला सोने के दाम में 200 रुपये की गिरावट हुई है जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने में के दाम में 210 रुपये की कमी आई है।

जो लोग सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं उन लोगों के लिए यह सबसे उत्तम समय है। हालांकि देश के कुछ शहरों में सोने की कीमतों में फर्क भी है। इसलिए यदि आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो अपने शहरों में सोने की ताजा रेट्स के बारे में जरुर जानकारी जुटा लें।

आपको बता दें को सोना खरीदते समय मेकिंग चार्ज, जीएसटी, टीसीएस और अन्य कर जैसे अतिरिक्त खर्च हैं, जो सोने के आभूषणों की खरीद पर लागू होते हैं। जानिए विभिन्न शहरों में गोल्ड का ताजा भाव...

मुंबई : 47,750 रुपए

दिल्ली : 47,750 रुपए

कोलकाता : 47,750 रुपए

बेंगलुरु : 47,750 रुपए

हैदराबाद : 47,750 रुपए

केरल : 47,750 रुपए

अहमदाबाद : 47,800 रुपए

जयपुर : 47,900 रुपए

लखनऊ : 47,900 रुपए

पटना : 47,780 रुपए

चंडीगढ़ : 47,900 रुपए

भुवनेश्वर : 47,750 रुपए

 

Latest News

Featured

Around The Web