Gold-silver Price Today : एक बार फिर सोने की कीमतों में आया उछाल, जानें क्या आपके शहर के गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

जाने क्या है आज आपके शहर में सोना-चांदी के ताजा रेट.
 | 
Gold
सोना चांदी खरीदारो के लिए जरुरी सूचना है. जो लोग सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले फटाफट गोल्ड और सिल्वर के ताजा भावों के बारे में जरुर जान लें. 

दिल्ली - सोना खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए जरुरी अपडेट है. वैसे तो बीते दिनों से सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन आज सोने के दामों में उछाल आया है. देश में गोल्ड के रेट में 930 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. इसी के साथ चांदी के दामों में भी बदलाव दर्ज किय गया है. चांदी के दामों में आज गिरावट दर्ज की गई है. चांदी आज प्रति किलोग्राम में 1200 रुपये की कमी आई है. देश में आज चांदी 59 हजार रुपये किलो बिक रही हैं. 

विभिन्न शहरों में सोने के ताजा भाव...

दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 52,200 रुपये जबकि 22 कैरेट गोल्ड के दाम 47,850 रुपये हैं.

चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 52,200 रुपये जबकि 22 कैरेट गोल्ड के दाम 47,927 रुपये हैं.

कोलकाता में 24 कैरेट सोने के दाम 52,200 रुपये जबकि 22 कैरेट गोल्ड के दाम 47,850 रुपये हैं.

मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51,870 रुपये जबकि 22 कैरेट गोल्ड के दाम 47,550 रुपये हैं.

चांदी के दाम...
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की कीमत 57,800 प्रति किलोग्राम है जबकि चेन्नई में चांदी की कीमत 65ं,000 रुपये प्रति किलो है.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

आईएसओ (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. आमतौर पर गहने बनवाने के लिए 22 कैरेट सोने का उपयोग ज्यादातर किया जाता है वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

ऐसे पता करें सोना चांदी के दाम

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा दाम में जाने के लिए आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibja.com या ibharate.com पर देख सकते हैं।

शुद्धता

24 कैरेट सोना 99 पॉइंट 9% शुद्ध होता है और बाइक के रेट लगभग 91 पॉइंट शुद्ध होता है 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे चांदी तांबा जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं जबकि 24 कैरेट सोना शानदार है लेकिन इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 के हैं.

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि आईभीजेए द्वारा जारी किए गए सोना-चांदी के दाम देशभर में सर्वमान्य है. हालांकि IBJA द्वारा जारी भाव में GST शामिल नहीं किए है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार आईबीजेए देशभर के 14 सेंटरों से सोना चांदी का ताजा रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है. गोल्ड-सिल्वर का ताजा भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं. हालांकि सोना चांदी की किमतों में थोड़ा ही अंतर होता है.

Latest News

Featured

Around The Web