'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत, पीएम ने 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने की अपील की

पीएम ने ट्वीट कर लिखा '22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है क्योंकि इसी दिन 1947 में भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था.'
 | 
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत उन्होंने देशवासियों से 13 से 15 अगस्त के दौरान तिरंगा फहराने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास के पलों को याद करते हुए ट्वीट किए.

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) की शुरुआत की है. इस दौरान पीएम मोदी ने 'हर घर तिरंगा' आंदोलन के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने की अपील की है. पीएम ने लोगों से बड़ी संख्या में 'हर घर तिरंगा' आंदोलन से जुड़ने की अपील की है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने देश की आजादी और तिरंगे (Tricolor) को स्वतंत्र भारत में लहराने का सपना देखने वालों के साहस और प्रयासों को भी याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास के पलों को याद करते हुए एक ट्वीट किया. पीएम ने ट्वीट कर लिखा '22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है क्योंकि इसी दिन 1947 में भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था.'

उन्होंने तिरंगे से जुड़ी समिति की डिटेल शेयर करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा फहराए तिरंगे की तस्वीर भी शेयर की. पीएम ने आगे लिखा 'इस साल जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें. 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या अपने घरों में इसे लहराएं. यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के 75 वें साल पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के दौरान लोगों को तिरंगा घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया. वहीं संस्कृति मंत्रालय के अनुसार हर घर तिरंगा अभियान में राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और मंत्रालय पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

पीएम का कहना है कि इस पहल के पीछे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और जनभागीदारी की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है. बता दें कि देशभर में झंड़ों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार कई कदम उठा रही है. जिसके तहत देश के सभी डाकघर 1 अगस्त, 2022 से झंडे बेचना शुरू कर देंगे.

Latest News

Featured

Around The Web