जगदीप धनखड़ आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ, दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह

राजभवन में शपथ समारोह के दौरान में COVID प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा. मीडिया को सीमित संख्या में इजाजत दी गई है.
 | 
जगदीप धनखड़
नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी 11 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.शपथ लेते ही जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे.

नई दिल्ली – देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर आज जगदीप धनखड़ शपथ ग्रहण करेंगे. नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इस समारोह के आधिकारिक आयोजन के लिए राष्ट्रपति भवन के मानदंडों के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

उप राष्ट्रपति के शपथ समारोह की कवरेज के लिए डीडी न्यूज और आधिकारिक फोटो एजेंसियों सहित सीमित मीडिया को अनुमति होगी. पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भारी मतों के अंतर से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी.

इससे पहले उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जगदीप धनखड़ ने रविवार को निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की थी. धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश उप-राष्ट्रपति निवास में वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात की तस्वीरें उपराष्ट्रपति सचिवालय और धनखड़ ने टि्वटर पर साझा की गई.

सूत्रों के मुताबिक उनकी बैठक 30 मिनट से अधिक चली. जिसके बाद धनखड़ ने उपराष्ट्रपति आवास और सचिवालय का दौरा किया. इस दौरान नायडू ने सचिवालय के कर्मचारियों से धनखड़ का परिचय भी कराया. इस मौके पर वेंकैया नायडू ने धनखड़ को 'अंग वस्त्रम' भी भेंट किए. इस मौके पर नायडू ने धनखड़ को दे सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.

Latest News

Featured

Around The Web