LPG Gas Cylinder : राहत! सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें नए रेट

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें नए रेट्स.
 | 
सिलेंडर
आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. मंहगाई के इस दौर में सरकार की और से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया गया है. 
दिल्ली - महंगाई के इस दौर में आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. देश में आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कमी आई है. 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 198 रुपये घट गई है. देश की राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर गैस की कीमत 2021 रुपए हो गई है. इससे पहले सिलेंडर के दाम 2219 रुपये थे.

बता दें कि 1 महीने में दूसरी बार कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है. इससे पहले 1 जून को इस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये कम किए गए थे. हालांकि 14 किलो 200 ग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. इंडिय ऑयल सहित कई पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने कमर्शियल सिलेंडर के रेट रेट घटाएं हैं. इंडियन एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं. वाणिज्य एलपीजी गैस सिलेंडर के कोलकाता में 122 रुपए, चेन्नई में 180 रुपये, मुंबई में 190 रुपए कम हुए हैं.

आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम क्या है?

चंडीगढ़ में 2040 रुपये, दिल्ली में 2021 रुपए, पटना में 2027 रुपए, आगरा में 2070.50 रुपये, लखनऊ में 2130.50 रुपए, लद्दाख में 2606.50 रुपए, अंडमान में निकोबार 2442 रुपए, विशाखापट्टनम में 2087.50 रुपए. 

घरों में उपयोग किए जाने वाले 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडरों के दाम...

दिल्ली में 1003 रुपए, मुंबई में 1003 रुपए, कोलकाता में 1029 रुपए, चेन्नई में 1019 रुपए, जयपुर में 1007 रुपये, लखनऊ में 1041 रुपए,  पटना 1093 रुपए, भोपाल में 1009 रुपए, अहमदाबाद में 1010 रुपए हैं.

Latest News

Featured

Around The Web