नितिन गडकरी ने बताई 500 रुपये कमाने की स्कीम, बस करना होगा ये काम

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
 | 
नितिन गड़करी
नितिन गडकरी ने कहा, ''मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।''

नई दिल्ली : भारत में सड़कों पर जाम की समस्या एक आम बात हैं। लोगों का काफी वक्त इस वजह से बर्बाद होता है। जाम की मुख्य वजह वाहनों का सड़क पर गलत जगह खड़ा होना है। लेकिन अब गलत जगह वाहन खड़ा करना आपको महंगा पड़ सकता है और किसी की कमाई करवा सकता है। दरअसल सरकार ने एक बेहद रोचक स्कीम तैयार की है। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी और किसी की कमाई भी हो सकती है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि सरकार एक नया कानून ला रही हैजिसमें यदि कोई व्यक्ति पार्किंग गलत तरीके से करता है तो उसे 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अगर कोई गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा। गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।'' मंत्री ने लोगों द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा करने को लेकर दुख जताया।

नितिन गडकरी ने कहा लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है ''नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।''

Latest News

Featured

Around The Web