अब इन बैंकों में लोन लेना हुआ महंगा!

RBI की रेपो रेट बढ़ते ही बैंक लोन महंगे जानिए
 | 
Rbi
पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। आरबीआई की रेपो रेट पढ़ते ही बैंकों ने अगले दिन से ही कर्ज महंगे कर दिए हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है अब आपकी ईएमआई पहले से भी ज्यादा महंगी हो जाएगी।आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के अगले ही बाजार पर इसका असर दिखने लगा है। आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट 4.9 अंकों से बढ़ाकर 5.4 अंक कर दिया था। उसके अगले ही दिन देश के निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने लोन पर ब्याज देरों को बढ़ाने का फैसला ले लिया है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक में भी दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

दिल्ली. एक तरफ जहां जनता पहले से महंगाई से परेशान है वहीं अब आरबीआई(RBI) के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले से बी महंगाई की मार झेल रही जनता को झटका लगने वाला है। आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के अगले ही दिन बैंकों ने लोन महंगे कर दिए हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट 4.9 अंकों से बढ़ाकर 5.4 अंक कर दिया था। उसके अगले ही दिन देश के निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने लोन पर ब्याज देरों को बढ़ाने का फैसला ले लियाहै। आईसीआईसीआई बैंक के अलावे पंजाब नेशनल बैंक ने भी कर्ज की दर बढाने की घोषणा की है। 

आईसीआईसीआई बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि बैंक ने अपना एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (IEBLR) में इजाफा करते हुए इसे रेपो रेट के अनुरुप कर दिया है। बैंक ने कहा है कि आईबीएलआर को बढ़ाकर 9.10% कर दिया गया है। नई दरों को पांच अगस्त से लागू  किया जाना है।

वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने भी रेपो रेट बढ़ने के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। बता दें की इबीएलआर रेट वह दर है जिससे कम दर पर बैंक किसी भी तरह का लोन नहीं देते हैं।पंबाज नेशनल बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क, रेपो लिंक्उ लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 7.9% कर दिया है।

पीएनबी ने अपनी नियामक फाइलिंग के दौरान जानकारी दी है कि उसने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को .50% बढ़ाकर इसे 7.90% प्रतिशत कर दिया है। पीएनबी ने नई दरों को आठ अगस्त से लागू करने की जानकारी दी है। 

रिजर्व बैंक ने हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही महंगाई से निपटने के लिए रेट में इजाफा करने का फैसला लिया है। देश में खुदरा महंगाई दर 7% से ऊपर बनी हुई है जो आरबीआई के अनुमानित स्तर 6% से ज्यादा है। पिछले महीनों के दौरान खुदरा महंगाई दर आरबीआई के अनुमानि स्तर से ऊपर है।

Latest News

Featured

Around The Web