राष्ट्रपति चुनाव- 98 लोगों ने भरा पर्चा, सिर्फ दो ही हुए क्वालीफाई

नई दिल्ली - राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) के लिए 98 लोगों ने पर्चा भरा था जिसमें अब केवल 2 उम्मीदवार ही बचे हैं. बाकी 96 लोगों के नामांकन रद्द कर दिए गए. दरअसल गुरुवार को नामांकन पत्र की जांच की गई जिनमें से केवल एनडीए उम्मीदवार (NDA Candidate) द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और यूपीए उम्मीदवार (UPA Candidate) यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) का नामांकन ही सही पाया गया.
चुनाव के पीठासीन अधिकारी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 29 जून को नामांकन की आख़िरी तारीख खत्म होने तक कुल 98 लोगों ने 115 सेट नामांकन पत्र भरा. इनमें से 26 लोगों के नामांकन उसी समय तकनीकी कारणों से रद्द कर दिए गए थे, जब उन्होंने इसे भरा था. बाक़ी 72 लोगों के नामांकन पत्र की जांच गुरुवार को की गई. जिसमें केवल दो ही नामांकन सही पाए गए. बता दें कि 2 जुलाई तक नाम वापस लेने की आख़िरी तारीख़ है.
ज़्यादातर नामांकन पत्रों को ख़ारिज़ करने में प्रस्तावक और अनुमोदकों की पर्याप्त संख्या नहीं होना और चुनाव लड़ने के लिए 15000 रुपए की जमा राशि का नहीं होना जैसे कारण शामिल है. जमा राशि के रूप में 62 लोगों से 9,30,000 रुपए प्राप्त हुए है. हालांकि जमा राशि को एक आवेदन के ज़रिए वापस लिया जा सकता है.
इस बार राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को चुनाव का पीठासीन अधिकारी या रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है. आंकड़ों के मुताबिक़ दिल्ली समेत कुल 17 राज्यों से नामांकन पत्र भरे गए. नामांकन भरने वालों में द्रौपदी मुर्मू समेत 10 महिलाएं भी रहीं. सबसे ज़्यादा दिल्ली से 19 लोगों ने नामांकन भरा. जबकि उत्तर प्रदेश से 16, महाराष्ट्र से 11 और तमिलनाडु से 10 लोगों ने पर्चा भरा.