देश की सबसे धनी महिलाओं में रोशनी नादर का नाम सबसे ऊपर

फैशन ब्रांड NYKAA फाल्गुनी नायर ने किरण मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ा

 | 
वे इस लिस्ट में लगातार दूसरे साल नंबर एक पर हैं। लिस्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये है। वह इस


फैशन ब्रांड NYKAA की सीईओ फाल्गुनी नायर ने सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमन बनने के मामले में बायोकॉन की सीईओ किरण मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ दिया है। कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्दी वुमिन लिस्ट के अनुमार NYKAA सीईओ संपत्ति में 963% की बढ़त के साथ देश की दूसरी सबसे अमीर महिला बन गईं हैं।  

नई दिल्ली -  रोशनी नाडर मल्होत्रा भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। जी हां एचसीएल टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन 38 साल की रोशनी नाडर मल्होत्रा सबसे अमीर भारतीय महिला हैं। देश की सबसे धनी  महिलाओं की लिस्ट में पहले नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजी की रोशनी नादर मल्होत्रा का नाम है। वे इस लिस्ट में लगातार दूसरे साल नंबर एक पर हैं। लिस्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये है। पहले नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजी की रोशनी नादर मल्होत्रा का नाम है। लिस्ट में शामिल एकमात्र महिला हैं जो एक लिस्टेड आईटी कंपनी को लीड कर रहीं हैं। उनके बाद 57,520 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ फाल्गुनी नायर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

 

फैशन ब्रांड NYKAA की सीईओ फाल्गुनी नायर ने सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमन बनने के मामले में बायोकॉन की सीईओ किरण मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ दिया है। कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्दी वुमिन लिस्ट के अनुमार NYKAA सीईओ संपत्ति में 963% की बढ़त के साथ देश की दूसरी सबसे अमीर महिला बन गईं हैं।  

 

बबबब


 


Biocon की फाउंडर और CEO किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं उनकी कुल संपत्ति 29,030 करोड़ रुपये है। अभी हाल ही में बायोकॉन की सब्सिडियरी कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने अमेरिका में वायट्रिस के बायोसिमिलर बिजनेस को 3 अरब अमेरिकी डॉलर (22,350 करोड़ रुपये) में हासिल करने पर सहमति जताई है।

भारत की अमीर महिलाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं 40 वर्षीय नीलिमा मोटापर्ती। वे Divi’s Laboratories मटेरियल सोर्सिंग व प्रोक्योरमेंट, काॅरपोरेट फाइनेंस और इन्वेस्टर रिलेशंस का काम देखती हैं। लिस्ट के अनुसार उनके पास 28180 करोड़ रुपये की संपत्ति है।  

xxx


कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वूमेन लिस्ट 2021 में पांचवे नंबर पर हैं Zoho कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेम्बु की  बहन 69 साल की राधा वेम्बू। राधा वेम्बु की कुल संपत्ति 26,260 करोड़ रुपय है। वह Zoho Mail में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करती हैं।

भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में छठे नंबर पर नाम है लीना गांधी तिवारी का। मुंबई स्थित ग्लोबल फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन यूएसवी की 65 वर्षीय लीना गांधी तिवारी के पास कोटक बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 के अनुसार 24280 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये दान भी किया है। 
 

xzxxzx

कोटक बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 के अनुसार एनर्जी और एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग फर्म Thermax की अनु आगा (79) और मेहर पुदुमजी (56) 14,530 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। 76 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद, अनु ने 2018 में थर्मैक्स बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया। अनु की बेटी मेहर को 2003 में Thermax का चेयरपर्सन नामित किया गया था, उसके बाद उन्होंने कंपनी को शानदार ढंग से चलाया है।

लिस्ट में आठवें नंबर हैं डेटा स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी बिजनेस Confluent की को-फाउंडर 38 वर्षीय नेहा नरखेड़े सबसे अमीर नई सदस्य हैं। वह इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। लिस्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 13,380 करोड़ रुपये है।


साल 2021 की कोटक बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट में नौंवें नंबर पर हैं Dr Lal PathLabs की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर 65 वर्षीय वंदना लाल। वे डॉ लाल पैथलैब्स के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की हेड भी हैं।

कोटक बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 में दसवें नंबर हैं दिवंगत रमन मुंजाल की पत्नी 67 वर्षीय रेणु मुंजाल। उनकी कुल संपत्ति 6620 करोड़ रुपये आंकी गई है। रेणु हीरो फिनकॉर्प की वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर और हीरो मोटोकॉर्प की पूर्व कार्यकारी निदेशक हैं।

Latest News

Featured

Around The Web