Petrol-Diesel Price: यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, टंकी फुल कराने से पहले करें चेक

दिल्ली - बीते 38 दिनों से भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिससे आम जनता को बेहद राहत मिली है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है जबकि 1 लीटर डीजल के दाम 89.62 रुपए पर स्थिर है।
प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के नए दाम....
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम में 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल का दाम 97.28 रुपए
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपए और डीजल 96.52 रुपए प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपए और डीजल 94.76 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल के भाव 99.84 रुपए, डीजल का दाम 94.65 रुपए प्रति लीटर
सेंट्रल गवर्नमेंट में 21 मई को पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी पर कटौती की थी। जिसके बाद पेट्रोल 8 रुपए और डीजल 6 रुपये सस्ता हो गया। राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फर्क होता है।
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम..
आप घर बैठे भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स के बारे में पता लगा सकते हैं। MMS के जरिए भी आसानी से आपको रोजाना नए भाव के बारे में पता लग जाएगा। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज पेट्रोल डीजल के नए रेट्स पता लग जाएंगे। वहीं HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।