राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म, गुजरात, यूपी समेत इन राज्यों में हुई क्रॉस वोटिंग, 8 सांसद नहीं डाल पाए वोट

नई दिल्ली - संसद (Parliament) में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. इस चुनाव में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) का मुकाबला विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) से है. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी. और देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी दिग्गज नेता पहुंचे. वहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह संसद में व्हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचे थे.
राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि, 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे खत्म हुआ. हर जगह शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. कुल 99.18% मतदान हुआ दर्ज है.
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कुल 8 सांसद वोट नहीं डाल पाए. इनमें बीएसपी सांसद अतुल कुमार सिंह जेल में हैं. वहीं शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर, हेमंत गोडसे, बीएसपी सांसद फजलुर रहमान, सादिक रहमान और सैयद इम्तियाज़ ने भी वोट नहीं डाला. इनके अलावा बीजेपी सांसद सनी देओल विदेश यात्रा पर हैं.
कई राज्यों में हुई क्रॉस वोटिंग
मतदान के दौरान असम, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिली. गुजरात में राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक कंधाल एस. जडेजा ने कहा कि उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट किया है.
ओडिशा में कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकीम ने दावा किया कि वो एक कांग्रेस विधायक हैं, लेकिन उन्होंने एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान किया है. उन्होंने इसे अपना निजी फैसला बताया.
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अकाली विधायक के पार्टी विरोधी सुर देखने को भी मिले. पंजाब में अकाली दल के विधायक मनप्रीत अयाली ने द्रौपदी मुर्मू को वोट नहीं डाला. अयाली ने कहा बीजेपी से गठजोड़ रहते भी पंजाब के कई मसले हल नहीं हुए. बता दें कि, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने मुर्मू को समर्थन दिया था.
असम में एआईयूडीएफ के विधायक करीम उद्दीन बरभुइया ने दावा किया कि असम में कम से कम 20 कांग्रेस विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में अपना वोट डाला है. हालांकि कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग को नकार दिया.
यूपी में समाजवादी पार्टी के भी एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है. वहीं गुजरात में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक कंधाल एस जडेजा ने दावा किया है कि उन्होंने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट किया है.