Weather Update : अगले 24 घंटो में इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में मौसम ने ली करवट, 24 घंटे में झमाझम बारिश  के आसार.
 | 
बारिश
देश में मौसम का रुख बदल गया है. मानसून ने देश के 95 प्रतिशत हिस्सों को कवर कर लिया है. इस बार मानसून के लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल रही है जिसके चलते सही समय पर मानसून ने दस्तक दी है. 

 दिल्ली - देश के लगभग सभी हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. अनुकूल परिस्थितियों के चलते मानसून ने सही समय पर एंट्री की है.  भारत मौसम विभाग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुंबई शहर और उसके उपनगरों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की के आसार जताए हैं.

इसके अलावा आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान 179.13mm बारिश दर्ज की गई है.

ज्यादा बारिश से जनजीवन प्रभावित

जोरदार बारिश के चलते मुंबई शहर और उसके उपर नगरों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. जिसके कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. मुंबई शहर में स्थित आईएमडी के कार्यालय की ओर से शहर और उपनगरों में मध्यम और तेज बारिश को लेकर चेतावनी भी दी गई है.

भोपाल सहित इन इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट

इसके अलावा मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून मंदसौर एवं नीमच जिलों सहित आज पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है। बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल, शहडोल, ग्वालियर,एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर ,इंदौर ,रीवा, जबलपुर,सागरऔर चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई. 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम,इंदौर, उज्जैन,ग्वालियर,चंबल एवं शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ अनेक स्थानों पर एवं जबलपुर, रीवा ,सागर संभाग के जिलों में कहीं -कहीं बौछारें पड़ेंगी. जबकि सीधी, सिंगरौली ,उमरिया, डिंडोरी,कटनी, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़,बैतूल, अलीराजपुर झाबुआ, धार, रतलाम,देवास, उज्जैन,शाजापुर,मंदसौर एवं नीमच जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा होने आसार है.

बिहार में अगले दो दिनों तक खूब बारिश के आसार 
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की मजबूत स्थिति बने होने से पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार की देर रात से शुरू हुई वर्षा गुरुवार की सुबह तक होती रही। यही सिलसिला गुरुवार की रात भी पटना में चला. पटना और सारण ज‍िले में वज्रपात और मेघगर्जन की घटनाएं भी खूब हुईं। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। दो दिनों तक प्रदेश में मेघ गर्जन के बारिश के आसार हैंं. आठ जिलों पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज में वज्रपात और भारी वर्षा का औरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा में मानसून की इंट्री...

हरियाणा में भी वीरवार को मानसून की दस्तक से मौसम का रुख बदल गया है. वीरवार को लगभग सभी जिलों में बारिश देखने को मिली है. इस बार मानसून की खास बात यह रही कि एंट्री के साथ मानसून ने पूरे हरियाणा को कवर कर लिया. रोहतक में कल सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार जताए हैं. 

 

Latest News

Featured

Around The Web