रोहतक में सेना भर्ती नवंबर में! जानें पूरी प्रक्रिया

अग्निवीर के लिए सेना की भर्ती रैली रोहतक में 28 नवंबर से होगी 
 | 
सेना
सेना की भर्ती रैली राजीव गांधी खेल परिसर में 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि इस भर्ती रैली में रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क,स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमैन श्रेणियों की भर्ती में भाग ले सकेंगे।

रोहतक, 13 सिंतबर। अग्निवीर भर्ती निदेशक रोहतक कर्नल दीपक ने बताया कि रोहतक स्थित राजीव गांधी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में 28 नवंबर से 11 दिसंबर 2022 तक जिला रोहतक, सोनीपत, पानीपत तथा झज्जर जिला के युवाओं के लिए थल सेना में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्रीकल तथा अग्निवीर ट्रेडमैंन की भर्ती का आयोजन किया जाएगा। 

 कर्नल दीपक ने बताया कि जिन युवाओं ने 03 सितंबर तक भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, उनके एडमिट कार्ड उनके द्वारा दर्ज करवाई गई मेल आईडी पर 25 अक्टूबर 2022 तक भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा किसी अभ्यार्थी को कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो वह www.joinindianarmy.nic.com वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने सभी अभ्यार्थियों को आगाह किया कि सेना में भर्ती नि:शुल्क की जाती है इसलिए वे किसी भी दलाल एवं धोखेबाजों के बहकावे में न आये और भर्ती में नशीली दवाइयों का प्रयोग एवं भर्जी दस्तावेजों को पेश न करें। 

 भर्ती निदेशक ने बताया कि भर्ती के समय अभ्यार्थी अपने साथ अपना एडमिट कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, ओपन स्कूल प्रमाण पत्र के साथ टीसी/एसएलसी प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, www.joinindianarmy.nic.com वेबसाइट मौजूर प्रारूप वाला शपथ पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, 20 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ सभी कागजातों की 02 अतिरिक्त फोटोकॉपी भी लेकर आएं।

Latest News

Featured

Around The Web