WB Police Recruitment: देश के इस राज्य में पुलिस विभाग में निकली बंपर पदों भर्तियां

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से राज्य में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया रविवार 29 मई, 2022 से शुरू की जाएगी
 | 
पश्चिम बंगाल पुलिस
WB Police Recruitment: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 1666 है। इनमें 1410 पद कॉन्स्टेबल और 256 पद लेडी कॉन्स्टेबल के लिए निर्धारित हैं।
नई दिल्ली । सरकारी नौकरी कौन ही नहीं करना चाहता इसके लिए दिन-रात देश के युवा कहीं न कहीं पूरी लगन के साथ तैयारी कर रहे होते हैं। वहीं, अगर यह भर्ती पुलिस विभाग में निकली हो तो युवाओं की उत्सुकता अपने आप ही और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मौका पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने युवाओं को दिया है। बोर्ड ने विभाग में कांस्टेबल की बंपर भर्ती जारी की है। इसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा है, वे नोटिफिकेशन को पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही तय तारीख के बाद अपना आवेदन भी कर सकते हैं। 

कब से कर सकेंगे आवेदन?
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से राज्य में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया रविवार 29 मई, 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं, बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून, 2022 को निर्धारित की है। ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन पूरा कर लें। 

कितनी है पदों की संख्या?
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 1666 है। इनमें 1410 पद कॉन्स्टेबल और 256 पद लेडी कॉन्स्टेबल के लिए निर्धारित हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा पास या इसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

 

कैसे कर सकेंगे आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे कांस्टेबल भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
  • अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें और अस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। 
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें। 

Latest News

Featured

Around The Web