हकीकत की स्याही और सच की चादर लिए जुलाई में आ रही है अखाड़ा वेब सिरीज़ - आशु छाबड़ा

 सुल्तान और दंगल की हकीकत को आइना दिखाएगी अखाडा वेब सीरिज 
 | 
अखाड़ा
 हरियाणा के भिवानी जिले के अंतर्गत आने वाले झोझू कलां गाँव में इस सीरिज की पूरी शूटिंग हुई है. इस कारण काफी संख्या में स्थानीय लोगों के चेहरे भी इसमें दिखाई देंगे. करण के किरदार में हरियाणा के नौजवान और अभिनय में लोहा मना रहे संदीप गोयत महम के रहने वाले हैं उनको पोस्टर पर पावर स्टार के रूप में दिखाया गया है जिसका सीधा सा मतलब है कि वो एक उर्जावान किरदार दिखने वाले हैं वहीं अरमान अहलावत भी इसमें किसी खतरनाक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे.

अखाड़ा वेब सिरीज़ के डायरेक्टर आशु छाबड़ा का कहना है कि हकीकत की स्याही और सच की चादर लिए अखाड़ा वेब सिरीज़ जुलाई में लोगों के बीच आने जा रही है. दिल्ली के रहने वाले आशु छाबड़ा ने बतौर निर्देशक पहली दफा यह वेब सिरीज़ कर अपना करियर शुरू किया है.

अखाड़ा

वेब सिरीज़ के पोस्टर ने पहले ही दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना ली है और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अखाड़ा के रिलीज की चर्चा देखी जा रही है. अखाडा web सीरिज पहलवानी को केंद्र में रख कर बनी है. इस से पहले भी बड़े पर्दे पर काफी सारी फ़िल्में कुश्ती को लेकर बनी है जिनमे दंगल और सुल्तान भी शामिल हैं. लेकिन कयास लगाए जा रहे है की अखाडा वास्तविक हकीकत से रूबरू करवाएगी.

हरियाणा के भिवानी जिले के अंतर्गत आने वाले झोझू कलां गाँव में इस सीरिज की पूरी शूटिंग हुई है. इस कारण काफी संख्या में स्थानीय लोगों के चेहरे भी इसमें दिखाई देंगे. करण के किरदार में हरियाणा के नौजवान और अभिनय में लोहा मना रहे संदीप गोयत महम के रहने वाले हैं उनको पोस्टर पर पावर स्टार के रूप में दिखाया गया है जिसका सीधा सा मतलब है कि वो एक उर्जावान किरदार दिखने वाले हैं वहीं अरमान अहलावत भी इसमें किसी खतरनाक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे.

मेघा शर्मा का पोस्टर सबसे अलग और अनूठी दिखने को मिलेगी. अखाड़ा वेब सिरीज़ की अहम भूमिका में संदीप गोयत, मेघा शर्मा, मोहित नैन, अमित अंतिल, विकाश किन्हां और अरमान अहलावत नजर आएंगे. वेब सिरीज़ का निर्देशन सिनियर डारेक्टर आशु छाबड़ा ने किया है तथा छायांकन राहुल राकेश ने किया है.

Latest News

Featured

Around The Web