“तेरे जाया पाछै“ गाना लोगों को आ रहा है पसंद, अब ‘अखाड़ा’ वेब सीरिज में मचाएंगे धूम
अमित अंतिल इन दिनों फिल्मी पर्दे पर खूब छाए हुए हैं। ऐसे में फिल्म ‘डेथ वारंट’ और वेब सीरिज ‘द हिडन स्ट्राइक’ के बाद उनकी प्रॉडक्शन में हाल ही में आया गाना “तेरे जाया पाछै“ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

वीओ- वहीं लोगों में चर्चा का विषय बना ये गाना राजस्थान के पुष्कर में शूट किया गया है। इस गाने में विरह-वेदना को दर्शाया गया है। जिसको आदित्य रोहिल्ला ने संगीत और अपनी आवाज़ दी है। जिससे सुनकर आप भी विरह की दूनिया में खो जाएगें।
बता दें कि अमित अंतिल सोनीपत के गांव दीपालपुर के रहने वाले हैं जो अपनी कविताओं और हरियाणवी में शॉर्ट वीडियो के जरिए दूनिया भर में अपनी छाप छोड़े हुए हैं। देहात की खूबियों को बयां करते हरियाणवी बोली वाले उनके वीडियो विदेशों तक में पंसद किए जाते हैं।
इन सबके बाद अमित अंतिल अपनी बोली को आगे बढ़ाते हुए एक और हरियाणवी वैब सीरिज ‘अखाड़ा’ में नजर आएंगे, जो जल्द ही ‘हरियाणी स्टेज’ एप्प पर रिलीज होने वाली है। इस वैब सीरिज में अमित एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं। फिलहाल “तेरे जाया पाछै“ गाने को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं। जिससे कुछ ही दिनों में पांच लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं।