असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा - क्या अब घर में भी नमाज नहीं पढ़ सकते देश के मुसलमान

हैदराबाद - AIMIM(The All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. उन्होंने कहा - क्या अब भारत के मुसलमानों को घर में नमाज पढ़ने के लिए भी प्रशासन की मंजूरी लेनी पड़ेगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी(PM Narendra Modi) को टैग करते हुए ट्विटर पर कहा - भारत में मुसलमान अब घरों में भी नमाज़ नहीं पढ़ सकते? क्या अब नमाज़ पढ़ने के लिए भी हुकूमत/पुलिस से इजाज़त लेनी होगी? @narendramodi को इसका जवाब देना चाहिए, कब तक मुल्क में मुसलमानों के साथ दूसरे दर्जे के शहरी का सुलूक किया जाएगा?
भारत में मुसलमान अब घरों में भी नमाज़ नहीं पढ़ सकते? क्या अब नमाज़ पढ़ने के लिए भी हुकूमत/पुलिस से इजाज़त लेनी होगी? @narendramodi को इसका जवाब देना चाहिए, कब तक मुल्क में मुसलमानों के साथ दूसरे दर्जे के शहरी का सुलूक किया जाएगा?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 28, 2022
1/2 https://t.co/mwOK6tKZWb
ओवैसी(Asaduddin Owaisi) अगले ट्वीट में कहा, "समाज में कट्टरपंथी इस हद्द तक फैल गयी है के अब दूसरों के घरों में नमाज़ पढ़ने से भी लोगों के “जज़्बात” को ठेस पहुँच जाती है.
समाज में कट्टरपंथी इस हद्द तक फैल गयी है के अब दूसरों के घरों में नमाज़ पढ़ने से भी लोगों के “जज़्बात” को ठेस पहुँच जाती है। 2/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 28, 2022
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले(Moradabad District Namaz Issue) के कांठ थाना क्षेत्र में एक बार फिर से साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. बीती 24 अगस्त को दुल्हेपुर गांव में दो घरों में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई थी. जिसका विरोध दूसरे समुदाय ने किया.
दूसरे समुदाय का कहना है कि गांव में दो मुस्लिम घरों में सामूहिक नमाज की नई परंपरा शुरू की जा रही है. जिसकी शिकायत पुलिस में दी गयी. शिकायत 24 अगस्त को ही दी गई थी. इस मामले में 16 के खिलाफ नामदज और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ छजलैट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
UP| On August 24, a huge number of people gathered to offer namaz under Chhajlet PS limits; there was no mosque there, only 2 houses. After receiving a complaint, a case has been registered against the owners of both houses; both absconding, probe on: Moradabad SP SK Meena (27.8) pic.twitter.com/yHnqJHgGFy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 28, 2022
दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया है. जिसके बाद साम्प्रदायिक तनाव की स्थित पैदा हो गई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इलाके में ऐसी स्थिति पैदा हुई थी जिसको पुलिस और अधिकारोयों ने मध्यस्थता कराकर मामले को शांत करा दिया था. अब बीती 24 अगस्त को गांव के अनवर व मुस्किम के घर में मौलवी को बुलाकर सामूहिक नमाज पढ़ने से फिर से तनाव हो गया है.
वहीं इस मामले में मोरादाबाद एसपी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है. माहौल खराब करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जांच करके कार्रवाई की जा रही है.