बाबा रामदेव ने शुरू की कांवड़ सेवा,लोगो ने तंज कसा यहां मार्केटिंग मत करना

हरिद्वार. कई राज्यों में कांवड़ यात्रा चल रही है। सुरक्षा के लिहाज से गाड़ियों को रोका गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तो सरकार ने प्रशासन को कांवड़ियों के लिए उचित व्यवस्था करने का आदेश दिया है। कुछ संस्थान स्वेच्छा से कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं तो पतंजलि भी कांवड़ियों की सेवा में आगे आया है।
बाबा रामदेव ने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर कर लिखा कि ‘पतंजलि कावड़ सेवा, आज से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में शिवभक्तों के लिए शिवरात्रि तक चलने वाले गाय के शुद्ध देशी घी के भंडारे व चिकित्सा सेवा आदि सेवाकार्य का प्रारंभ यज्ञ के साथ किया गया।’ बाबा रामदेव के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं।
शंकर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पेट्रोल 30 से ₹35 लीटर मिलेगा, ऐसा बाबा रामदेव ने कहा था। शायद बाबा रामदेव को, भारत सरकार 30 से ₹35 लीटर पेट्रोल दे रही है, इसलिए बाबा का मुंह बंद है। बाबा दुनिया का काला धन पूरे भारत में आ गया है, आपको सबसे ज्यादा मिला होगा।’ डॉ सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके कहने से हम लोगों ने उस व्यक्ति को वोट दे दिया जिसको आपने कहा था, अब देखिए दूध, दही, पनीर, गेहूं, आटा हर चीज पर लगान लगा दिया है।’
राजकुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘काश! ऐसे भंडारे परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए भी लगे होते।’ साहिल मलिक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही है बाबाजी, इधर भी प्रचार? सही बिजनेसमैन हो आप। अच्छा बाबा जी पेट्रोल के दाम 35 रुपये कब हो राहा है? प्लीज ये मत कहना के मेरी पूंछ उखाड़ेगा क्या?’
पतंजलि कावड़ सेवा,
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) July 18, 2022
आज से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में शिवभक्तों के लिए शिवरात्रि तक चलने वाले गाय के शुद्ध देशी घी के भंडारे व चिकित्सा सेवा आदि सेवाकार्य का प्रारंभ यज्ञ के साथ किया गया। pic.twitter.com/1fHHBWl6RX
संजय जयसवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गाय का शुद्ध देसी घी या फिर देसी गाय का शुद्ध घी?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘लगता है अब गाय दूध के बजाए, सीधा देसी घी देने लगी हैं।’ आशीष यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप कट्टर हिन्दू बाबाजी हैं। नहीं तो आप इन मासूम बच्चों को समझाते कि इन फालतू की बातों में न पड़ें। लेकिन आप उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं।’
बता दें कि पिछले दिनों बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें एक पत्रकार द्वारा, बाबा रामदेव से महंगाई पर सवाल पूछने की कोशिश तो भड़क जाते हैं और कहते हैं कि ‘हां, मैंने कहा था, पूंछ पाड़ेगा मेरी? मीडियाकर्मी ने अगला सवाल पूछना चाहा तो रामदेव बीच में ही टोकते हुए कहा, ‘अरे मेरे से ऐसे प्रश्न मत पूछो। मैं तेरे प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कोई ठेकेदार नहीं हूं। थोड़ा सभ्य बनना सीखो।’