आज फिर सोना हुआ़ कमजोर, चांदी में 1,331 रुपये की गिरावट

सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 51,145 रुपये प्रति दस ग्राम आ गया।
 | 
Sona chandi
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 51,145 रुपये प्रति दस ग्राम आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 51,145 रुपये प्रति दस ग्राम आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी की कीमतों में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रति किलोग्राम चांदी की कीमतें 1,331 रुपये गिरकर 54,351 रुपये पर आ गईं। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 55,682 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। 

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,726.80 डॉलर प्रति औंस की दर के साथ स्थिर है। वहीं, चांदी बिना किसी घटबढ़ के 18.62 डॉलर प्रति औंस ट्रेड कर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

आप देश में साेने-चांदी का भाव अपने मोबाइल से महज एक मिस्ड कॉल कर जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मिस्ड कॉल करने के थोड़ी देर के भीतर आपके नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सोने-चांदी के ताजा भाव मिल जाएंगे। इसके अलावे, आप ibjarates.com पर जाकर भी सोने-चांदी की दरों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

Latest News

Featured

Around The Web