SBI अकॉउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी, जानिए नए अपडेट के बारे में

देश के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India ने नयी सर्विस की शुरुआत की है
 | 
SBI
SBI ने अपने इस नयी सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि अब कस्टमर्स घर पर ही WhatsApp Banking service की मदद से Bank Balance और Mini Statement की जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए कस्टमर्स को न ही किसी ऐप को डाउनलोड करना होगा और न ही बैंक जाने की जरुरत होगी. आपको बता दें इस सर्विस के आने के बाद अब कस्टमर्स कई और सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे.

मुंबई.  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है. SBI ने हाल ही में अपने कस्टमर्स की सहूलियत का ध्यान रखते हुए एक नई सर्विस की शुरुआत की. इस सर्विस की मदद से अब कस्टमर्स को अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब कस्टमर्स घर बैठे ही WhatsApp की मदद से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे. SBI ने अपने WhatsApp Banking Service की शुरुआत कर दी है और इसकी मदद से कस्टमर्स को किसी भी बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि सारा काम WhatsApp की मदद से ही किया जा सकेगा.

SBI ने अपने इस नयी सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि अब कस्टमर्स घर पर ही WhatsApp Banking service की मदद से Bank Balance और Mini Statement की जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए कस्टमर्स को न ही किसी ऐप को डाउनलोड करना होगा और न ही बैंक जाने की जरुरत होगी. आपको बता दें इस सर्विस के आने के बाद अब कस्टमर्स कई और सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे.

SBI के WhatsApp Banking Service का फायदा अब क्रेडिट कार्ड होल्डर्स भी उठा सकेंगे. क्रेडिट कार्ड होल्डर्स इस सर्विस का फायदा उठाकर अब Card Payment, Outstanding Balance , Account Summary और Reward Points की जानकारी अपने स्मार्टफोन से ही ले सकेंगे.

ऐसे करें अपना अकाउंट बैलेंस चेक

Step 1: सबसे पहले अपने SBI बैंक अकाउंट को WhatsApp Banking Service से जोड़ लें. बिना अकाउंट जोड़े आप इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

Step 2: अपने बैंक अकाउंट को WhatsApp Banking Service से जोड़ने के लिए (917208933148) पर (WAREG A/C No:XXXXXX) लिख कर SMS कर दें. ध्यान रखें आप इसके लिए अपने बैंक से रेजिस्टर्ड नंबर का ही इस्तेमाल करें. जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा वैसे ही आप इस सर्विस का फायदा उठाना शुरू कर सकेंगे.

Step 3: WhatsApp ओपन कर लें और (+909022690226) पर Hi लिखकर मैसेज कर दें. आपके स्क्रीन पर एक पॉप अप मैसेज खुल जाएगा.

Step 4: इस पॉप अप मैसेज में आपको Account Balance, Mini Statement और De-Register Whatsapp Bankingका विकल्प दिखाई देगा.

Step 5: अगर आप अपना Account Balance की जानकारी लेना चाहते हैं तो 1 टाइप करें और Mini Statement की जानकारी के लिए 2 टाइप करें. 

Latest News

Featured

Around The Web