सुप्रीम कोर्ट की राज्य सरकारों को फटकार, कोरोना पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा दें

जस्टिस एम आर शाह और बीवी नागेंद्र की बेंच ने कहा कि यदि किसी दावेदार को मुआवजा नहीं मिला है या उसे भुगतान को लेकर कोई शिकायत है तो वे ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी से शिकायत कर सकते हैं।
 | 
सुप्रीम कोर्ट
फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 42 हजार 660 है। शनिवार को देश में 16,478 नए केस सामने आए थे, जबकि 31 मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्यों और UTs को बिना समय बर्बाद किए कोरोना पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश दिया है।जस्टिस एम आर शाह और बीवी नागेंद्र की बेंच ने कहा कि यदि किसी दावेदार को मुआवजा नहीं मिला है या उसे भुगतान को लेकर कोई शिकायत है तो वे ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी से शिकायत कर सकते हैं।

दिल्ली.  देश में कोरोना मामलों में उतार- चढ़ान जारी है। बीते दिन रविवार को देश में कोरोना के 13,299 नए मामले सामने आए, जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 12,615 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। अगर कोरोना के एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की बात करें तो बीते दिन 665 मरीज बढ़ गए।

फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 42 हजार 660 है। शनिवार को देश में 16,478 नए केस सामने आए थे, जबकि 31 मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्यों और UTs को बिना समय बर्बाद किए कोरोना पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश दिया है।जस्टिस एम आर शाह और बीवी नागेंद्र की बेंच ने कहा कि यदि किसी दावेदार को मुआवजा नहीं मिला है या उसे भुगतान को लेकर कोई शिकायत है तो वे ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी से शिकायत कर सकते हैं। अदालत ने कमेटी को 4 हफ्ते के भीतर शिकायत पर फैसला लेने को कहा है।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को नागपुर जिले के जैताला इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के 38 स्कूली स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 17 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते दिन राज्य में कोरोना के 2,186 नए मामले सामने आए, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.94% हो गया है।

पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। राज्य में कोरोना के 2,659 मामले सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 18.05% हो गया है। तमिलनाडु में कोरोना के 2,316 केस मिले और एक मरीज की मौत हो गई।

वहीं कर्नाटक में 944 केस मिले और 1 मरीज की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली में 498 केस मिले और 1 मरीज की जान चली गई। 

Latest News

Featured

Around The Web