बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने निवेशकों को किया मालामाल, 3 साल में 4 गुना वापस किया पैसा

पिछले 3 साल में पतजंलि फूड्स ने इन्वेस्टर्स को 4 गुना रिटर्न दिया है
 | 
hh
बाबा रामदेव ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि ग्रुप की कंपनी पतजंलि फूड्स शेयर बाजार में लिस्टेड है. ग्रुप की अन्य कंपनियों के IPO अगले 5 सालों में लाए जाएंगे. जिन कंपनियों के IPO आएंगे, उनमें पतजंलि आयुर्वेद, पतजंलि मेडिसिन, पतजंलि लाइफस्टाइल और पतजंलि वेलनेस शामिल हैं

नई दिल्ली - पतंजलि फूड्स का शेयर(Patanjali Foods Share) एक मल्टीबैगर स्टॉक(Multibagger Stock) है. 3 साल में इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी ने इन्वेस्टर्स को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर तय की है. हाल ही में बाबा रामदेव ने घोषणा की थी कि पतंजलि ग्रुप आने वाले समय में 4 IPO(Initial Public Offering) भी लॉन्च करेगा.

पतजंलि फूड्स के शेयरों में पिछले 3 महीनों में 38 फीसदी का उछाल आ चुका है. इसी तरह यह शेयर पिछले 6 महीनों में 46 फीसदी रिटर्न इन्वेस्टर्स को दे चुका है. अगर हम बात साल 2022 की करें तो इस साल यह शेयर अब तक 56 फीसदी मुनाफा इन्वेस्टर्स को दे चुका है. एक साल में इसने 26 फीसदी रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है और 3 साल में 39 हजार 250 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न इन्वेस्टर्स को दे चुका है.

पिछले 3 साल में पतजंलि फूड्स ने इन्वेस्टर्स को 4 गुना रिटर्न दिया है. जिस इन्वेस्टर ने 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये इन्वेस्ट किया था, आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 3 लाख 99 हजार 717 रुपये हो चुकी है. इसी तरह जिस इन्वेस्टर ने 1 साल पहले पतजंलि फूड्स में भी लाख रुपये लगाए थे उसे आज 1 लाख 26 हजार रुपये मिल रहे हैं.

पतजंलि फूड्स लिमिटेड के स्टॉक पिछले हफ्ते 1 हजार 415 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा. यह इसका 52 वीक हाई है. इससे पतजंलि का मार्किट कैप 1 बार फिर 50 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. पिछले हफ्ते ही बाबा रामदेव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पतजंलि का कारोबार अगले पांच से सात साल में ढाई गुना होकर 1 लाख करोड़ रुपये हो सकता है.

बाबा रामदेव ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि ग्रुप की कंपनी पतजंलि फूड्स शेयर बाजार में लिस्टेड है. ग्रुप की अन्य कंपनियों के IPO अगले 5 सालों में लाए जाएंगे. जिन कंपनियों के IPO आएंगे, उनमें पतजंलि आयुर्वेद, पतजंलि मेडिसिन, पतजंलि लाइफस्टाइल और पतजंलि वेलनेस शामिल हैं

Latest News

Featured

Around The Web