देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को पीएम मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

इस फंड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है
 | 
GG
प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष का रजिस्ट्रेशन 27 मार्च, 2020 को नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के तहत कराया गया था. इस फंड में दिया जाने वाला दान या डोनेशन पूरी तरह टैक्स फ्री होता है.

नई दिल्ली - दिग्गज भारतीय उद्योगपति व टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा(Tata Sons Former Chairman Ratan Tata) को केंद्र सरकार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पीएम केयर फंड(PMCARES Fund) का नया ट्रस्टी नियुक्त किया गया है.

रतन टाटा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस(KT Thomas) और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया(Kariya Munda) मुंडा को भी पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है.

पीएम केयर्स फंड में ये नए सदस्य रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा भी देश के कुछ अन्य बड़ी हस्तियों को सलाहकार समूह में नॉमिनेट किया गया है. इसमें कहा गया है कि सलाहकार समूह में पूर्व CAG(Comptroller And Auditor General Of India) राजीव महर्षि, INFOSYS फाउंडेशन की पूर्व चेयरमैन सुधा मूर्ति, IndiCorps व Piramal फाउंडेशन के पूर्व CEO आंनद शाह को भी नॉमिनेट किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक बोर्ड ऑफ ट्रस्टी मंगलवार, 21 सितंबर को संपन्न हुई थी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) भी मौजूद थीं.

इसके साथ ही नए चुने गए सदस्यों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था. बता दें कि PMCARES(Prime Minister Citizen Assistance  And Relief Emergency Situation Fund) फंड को साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन राहत के रूप में बनाया गया था. इस फंड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.

प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष का रजिस्ट्रेशन 27 मार्च, 2020 को नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के तहत कराया गया था. इस फंड में दिया जाने वाला दान या डोनेशन पूरी तरह टैक्स फ्री होता है.

PMO के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि नए ट्रस्टियों और सलाहकारों की भागीदारी से इस फंड की कार्यप्रणाली को व्यापक दृष्टिकोण मिलेगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनका व्यापक अनुभव इस कोष को विभिन्न सार्वजनिक आवश्यकताओं के प्रति अधिक उत्तरदायी बनाने में और अधिक उत्साह प्रदान करेगा.

Latest News

Featured

Around The Web