‘ये शिवसेना को खत्म करने की साजिश’, संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले आदित्य ठाकरे

राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये शिवसेना को खत्म करने और महाराष्ट्र की आवाज को दबाने की साजिश है.
 | 
आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है. ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है.

मुंबई - शिवसेना (Shiv Sena) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष और BJP आमने सामने हो गए हैं. वहीं अब इस पर महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि रविवार देर रात ED ने मनी लॉन्डरिंग मामले में संजय राउत को गिरफ्तार किया है.

संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी और शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है. ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है.' ठाकरे से पहले महाराष्ट्र के सीएम ने एकनाथ शिंदे भी राउत की गिरफ्तारी कहा था कि जांच से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.

एकनाथ शिंदे ने कहा, 'भले ही शिवसेना (Shiv Sena) के मुख्य प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि संजय राउत ने बार-बार हमारी और हमारे साथ के 50 विधायकों की आलोचना की हो, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे.

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम उनकी आलोचना का जवाब अपने काम के जरिए देंगे. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत को कल देर रात पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी से पहले उनसे लगभग 18 घंटे की लंबी पूछताछ की गई.

संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक और शिवसेना कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिवसेना कार्यकर्ता इस गिरफ्तारी को लेकर पूरी मुंबई में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.

Latest News

Featured

Around The Web