आफताब अहमद का विवादित ट्वीट, लिखा- स्मृति इरानी ने अपनी दोस्त के पति से शादी की

हिसार - आफताब अहमद ने लिखा कि स्मृति ईरानी के बारे में रिसर्च किया तो पाया कि रेस्तरां में नौकरी करते वक्त स्मृति की मुलाकात अमीर मोना से हई। दोस्ती हुई, मोना ने कई बार उनके फ्लैट का किराया दिया। अपने घर में रखा, स्मृति की मोना के पति से दोस्ती हुई, मोना का तलाक हुआ व स्मृति ने शादी कर ली। आफताब अहमद ने कहा कि 2004 में स्मृति ने मोदी पर हमला बोला कहा कि गुजरात दंगों को लेकर मोदी को इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा ने स्मृति को बयान वापस लेने को कहा तो स्मृति ने पार्टी की कार्रवाई से बचने के लिए अपने बयान को वापस ले लिया।
क्या स्मृति ईरानी सही बोलती हैं? बता दें कि कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्टपति द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने के बाद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से पूरे देश से माफी मांगने के लिए कहा। भाजपा सांसद लगातार सोनिया गांधी पर माफी मांगने के लिए दबाव बना रहे हैं।
आफताब ने कहा कि वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए हलफनामे में अपनी उच्च शिक्षा BA बताई। जब 2014 लोकसभा में हलफनामा भरा तो उस हलफनामे में योग्यता BCOM बताई। इस मामले में उनकी खूब फजीहत हुई थी। भाजपा बताए सच क्या था, स्मृति ईरानी क्यों झूठ बोलती हैं, ईरानी क्या जवाब देंगी?