Nitish Kumar से मिलने के बाद बोले KCR, BJP को करेगें सत्ता से बाहर! मोदी की घेराबंदी की तैयारी?

BJP की सरकार को देश से करना है बाहर, हो रहा केवल विनाश-KCR का बयान
 | 
Nitish kumar
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने उन्हें खुद एयरपोर्ट से रिसीव किया और कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए. बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद KCR ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.

पटना.  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। एयरपोर्ट से खुद नीतीश कुमार ने उनकी अगवानी की और उन्हें कार्यक्रम स्थल पर ले गए। बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केसीआर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी तरह से बीजेपी सरकार को देश से बाहर करना है. नरेंद्र मोदी 8 साल तक प्रधानमंत्री रहे लेकिन देश हर क्षेत्र में तबाह हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं।Kcr

केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों से देश को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो राज्य अपनी जगह खड़ा है वह अच्छा काम कर रहा है. केंद्र सरकार उन्हें अच्छा काम करने नहीं दे रही है. प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि साल 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर होगा.

क्या केंद्र सरकार की यह योजना सफल रही? ऐसा क्यों नहीं हुआ? केसीआर ने कहा कि जिस तरह से धर्म के नाम पर लोगों और समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे देश पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है। केंद्र सरकार देश को कहां ले जा रही है?केसीआर

के चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारी अर्थव्यवस्था खराब हुई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में इतनी गिरावट इतिहास में आज तक नहीं देखी गई. सरकार की ओर से ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं कि देश के तमाम पूंजीपति भारत से भाग रहे हैं। लोग बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं। डीजल, पेट्रोल और खाने-पीने की चीजों समेत हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन केंद्र सरकार को इसकी परवाह नहीं है. 

Latest News

Featured

Around The Web