इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद बोले - कश्मीर में बनाऊंगा अपनी पार्टी

नई दिल्ली- वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं और जम्मू-कश्मीर में अपनी नई पार्टी बनाएंगे।
हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने के मात्र दो घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा कहा जाता है कि आजाद कमेटियों के गठन को लेकर खुश नहीं थे। गुलाम नबी आजाद पार्टी से अलग उस जी 23 समूह का भी हिस्सा हैं जो पार्टी में कई बडे़ बदलावों की पैरवी करता है। गुलाम नबी आजाद ने कहा- विरोधियों ने मेरे बारे में अफवाहें फैलाईं। मैं जम्मू-कश्मीर जा रहा हूं और पार्टी बनाऊंगा।
कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में आजाद ने कहा कि वह भारी मन से यह कदम उठा रहे हैं। । गुलाम नबी ने कहा कि कांग्रेस लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस में हालात अब ऐसी स्थिति पर पहुंच गए है, जहां से वापस नहीं आया जा सकता।बता दें कि केंद्र की ओर से इसी साल गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है।उन तमाम गतिविधियों के बीच इस इस्तीफे ने गुलाम नबी आजाद और उनके कांग्रेस के साथ रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया है।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर ट्वीट किया है। यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका से कम नहीं है। गुलाम नबी आजाद शायद हाल के दिनों में पार्टी छोड़ने वाले सबसे वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने कहा, 'इस बात की लंबे समय से अफवाह उड़ रही थी। उनका इस्तीफा पत्र दर्दनाक है। भारत की भव्य पुरानी पार्टी को टूटते हुए देखना दुखद और काफी डरावना है।
आजाद ने सोनिया को लिखे पत्र में कहा कि एआईसीसी के चुने हुए पदाधिकारियों को एआईसीसी का संचालन करने वाले छोटे समूह द्वारा तैयार की गई सूचियों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर धोखे के लिए नेतृत्व पूरी तरह से जिम्मेदार है। पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं को अपशब्द कहे गए, उन्हें अपमानित किया गया, नीचा दिखाया गया।