अजित पवार ने शिंदे सरकार को घेरा, कहा- दिल्ली से हरी झंडी मिलने पर होगा कैबिनेट विस्तार

महाराष्ट्र में अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं होने के चलते सियासत तेज है. इसी कड़ी में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है.
 | 
(एनसीपी चीफ अजित पवार)
पवार ने कहा कि जब तक मंत्रियों की एक कार्यात्मक परिषद नहीं होगी, तब तक प्रशासन सुव्यवस्थित नहीं हो पायेगा. वहीं सीएम शिंदे ने कहा कि मैं और उपमुख्यमंत्री निर्णय ले रहे हैं और सरकार के कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

मुंबई – महाराष्ट्र में नई सरकार बने 35 दिन से ज्यादा हो गए है लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. जिसके चलते विपक्ष लगातार शिंदे सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरते हुए निशाना साधा.

अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार तब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर सकती जब तक कि उन्हें दिल्ली से हरी झंडी  नहीं मिल जाती. पवार ने पत्रकारों से कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल का विस्तार करें. क्यों कि जब तक मंत्रियों की एक कार्यात्मक परिषद नहीं होगी, तब तक प्रशासन सुव्यवस्थित नहीं हो पायेगा.

पवार ने कहा कि वह इस बात को लेकर राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनसे मंत्रिमंडल का विस्तार करने और राज्य विधानमंडल का सत्र बुलाने की बात करेंगे. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी के कारण राज्य सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है.

शिंदे ने यहां कहा कि सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है और निर्णय लेने की प्रक्रिया भी प्रभावित नहीं हुई है. सीएम शिंदे ने कहा कि मैं और उपमुख्यमंत्री निर्णय ले रहे हैं और सरकार के कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. वहीं नीति आयोग की बैठक के चलते दिल्ली दौरे को लेकर शिंदे ने कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार से इस दौरे का संबंध नहीं है.

बता दें कि शिवसेना में बगावत के चलते उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. नई सरकार बने 36 दिन से ज्यादा हो गए है लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है.

Latest News

Featured

Around The Web