‘काला जादू फैलाने का प्रयास किया गया’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा.
 | 
प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 5 अगस्त को काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया, कितनी ही झाड़-फूंक कर लें,कितना ही काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें, लेकिन जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा.

नई दिल्ली – बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ 5 अगस्त को किए कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. पीएम ने कांग्रेस के प्रदर्शन को काला जादू फैलाने का प्रयास बताया, साथ ही कहा कि कांग्रेस कितना ही काला जादू कर ले लेकिन जनता का विश्वास नहीं जीत पाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि, 5 अगस्त हमने देखा कि देश में कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया. ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा. लेकिन ये नहीं जानते कि उन पर जनता का विश्वास अब दोबारा कभी नहीं बन पाएगा. चाहे ये लोग कितना ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग नकारात्मकता के भवर में फंसे हैं. सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. जिसकी हताशा के चलते अब ये लोग काले जादू की तरफ मुडते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस ने 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत में 900 करोड़ रुपये की लागत से बने दूसरी पीढ़ी (2जी) के एथनॉल प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया. इसी दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना हमला बोलेत हुए कहा कि, अगर राजनीति में ही स्वार्थ होगा तो कोई भी आकर पेट्रोल-डीजल भी मुफ्त देने की घोषणा कर सकता है.

Latest News

Featured

Around The Web