गुजरात में 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान कर अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

गांधीनगर. दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। दरअसल इसी साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आप गुजरात में कड़ी मेहनत कर रही है। गुरुवार को केजरीवाल ने गुजरात के लिए पहली गारंटी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब की तरह हम गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद फ्री बिजली देंगे।
भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा लोगों को जुमला देती है, लेकिन हम चुनावी गारंटी देते हैं। मैं गुजरात में पहली गारंटी के तौर पर फ्री बिजली का वादा करता हूं। केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने लोगों से 15 लाख रुपये देने की बात कही, बाद में उसे चुनावी जुमला बताया।
केजरीवाल ने कहा कि वे सिर्फ कहते हैं, लेकिन हम गारंटी देते हैं। हम अगर काम नहीं करें, तो हमें अगली बार वोट मत दीजिएगा। उन्होंने कहा कि हमने तीन काम दिल्ली और पंजाब में किए और वही काम गुजरात में सरकार बनने के बाद करेंगे। जिसमें पहला सरकार बनने के तीन महीने के अंदर हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, दूसरा सभी गांव व शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी और तीसरा 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में साफ किया कि गुजरात में दो महीने का बिजली बिल आता है। 300 यूनिट प्रति माह के हिसाब से दो महीने के बिल में 600 यूनिट फ़्री मिलेगा।
पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने जनता में जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो भगवान का प्रसाद है, जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना। लेकिन ये लोग सिर्फ अपने दोस्तों को फ्री की रेवड़ी देते हैं, उनके कर्जे माफ करते हैं, जोकि पाप है।
16 जुलाई को पीएम मोदी ने फोर-लेन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के दौरान कहा था कि हमें इस रेवड़ी कल्चर से सावधान रहना होगा। रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। ऐसी रेवड़ी बांटने वालों को लगता है कि मुफ्त की रेवड़ी के बदले उन्होंने जनता जनार्दन को खरीद लिया है।
केजरीवाल ने कहा, “जनता को फ़्री रेवड़ी देने से श्रीलंका जैसे हालात नहीं होते। अपने दोस्तों/मंत्रियों को देने से होते हैं। श्रीलंका वाला अपने दोस्तों को फ़्री रेवड़ी देता था। अगर जनता को देता तो जनता उसके घर में घुसके उसे ना भगाती जनता को फ़्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद है। दोस्तों को फ़्री रेवड़ी देना पाप है।”