यूपी में नए गठबंधन की अटलकें तेज, BSP के साथ गठबंधन पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान

लखनऊ - राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में शुरू हुई बगावत अब थमने का नाम नहीं ले रही है. अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद अब यूपी में नए गठबंधन की अटकलें तेज हो गई है.
वहीं रविवार रात सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से ओपी राजभर की पार्टी विधायकों के साथ मुलाकात पर ये चर्चा और तेज हो गई. मीडिया से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा है कि सपा गठबंधन टूटा तो बसपा के साथ हम जा सकते हैं. हम बीजेपी नहीं बल्कि द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करते हैं.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, द्रौपदी मुर्मू अनुसूचित जनजाति से आती हैं इसलिए हम समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी हमसे समर्थन मांग रही है, इसलिए हम उनके साथ हैं. मुझे सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन करके बुलाया था, इसलिए मैं वहां पर गया था. वहीं उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के बाद मीडिया से बात की.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "वो अपनी अंतरात्मा से नहीं अपनी आत्मा से वोट देते हैं. आज द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. रविवार रात को हम पार्टी विधायको के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे." बता दें कि सपा और सुभासपा के बीच राजनीति खटपट बढ़ती जा रही है. ओपी राजभर अखिलेश यादव द्वारा नजरअंदाज किए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं.
वहीं अखिलेश यादव ने उनके गठबंधन तोड़ने पर कहा है कि जिन पार्टी को जो फैसला लेना है वो ले सकते हैं. जिसके बाद से ही यूपी में नए गठबंधन की अटकलें लग रही थी जो अब और तेज हो गई हैं. रविवार रात सीएम योगी आदित्यनाथ से ओपी राजभर की पार्टी विधायकों के साथ मुलाकात पर ये चर्चा और तेज हो गई.