Bihar - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के मजबूत उम्मीदवार

पटना - बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के साथ हीमुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार माना जा रहा है. हालांकि नीतीश ने इसको लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई ठोस बयान नहीं दिया.
लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav). ने अटकलों के बाजार को फिर से गर्म कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार हैं. एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा कि बिहार में JDU(Janta Dal United), Congress, RJD(Rashtriya Janta Dal) और अन्य दलों का एकजुट होना विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं पूरे विपक्ष की तरफ से ये दावा कर सकता हूं, लेकिन अगर विचार किया जाए तो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री पद के लिए एक मजबूत दावेदार हैं. उनके पास संसदीय कामों का और राजनीति का 37 साल लंबा अनुभव है. जमीनी स्तर पर और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उनकी अच्छी पकड़ है. उन्होंने 50 साल तक सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम किया है."
इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में विपक्षी पार्टियों का साथ आना एक शुभ संकेत है. ज्यादातर विपक्षी पार्टियां ये जानती हैं कि देश और लोकतंत्र के लिए BJP का हर जगह प्रभुत्व खतरनाक है. BJP पैसे, पावर और मीडिया के दम पर भारत की सामाजिक विविधता और छोटी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि इससे कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि बिहार पर अलग से ध्यान देने की जरूरत है लेकिन हमें केंद्र से कुछ नहीं मिला.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. हाल ही में मीडिया के सामने नीतीश ने हाथ जोड़ते हुए कहा था कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है और वे जनता के लिए काम करना चाहते हैं. नीतीश ने ये भी कहा था कि वे सिर्फ ये कोशिश करना चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर बीजेपी से लड़ें. लेकिन चाहे कुछ भी हो बिहार की राजनीति के विशेषज्ञ जानते हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के लिए खुद को लंबे समय से प्रोजेक्ट करते आये हैं.