हैदराबाद में आज से बीजेपी की 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

हैदराबाद - हैदराबाद में आज यानी शनिवार से बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे, तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में भाग लेंगे. हैदराबाद के नोवाटेल कॉन्वेंशन सेंटर में होने जा रही ये बैठक आज से शुरू होगी और कल (3 जुलाई) तक जारी रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकारिणी के दूसरे दिन समापन भाषण देंगे, तो उसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता एनवी सुभाष ने बताया कि बैठक की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के बाद एक विशाल रैली होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. ये रैली 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे परेड ग्राउंड होगी.
एनवी सुभाष ने बताया कि 18 साल बाद हैदराबाद में एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर शहर को सजाया गया है. राष्ट्रीय नेता, सीएम और अन्य 119 नेता निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां 3 जुलाई को एक विशाल जनसभा होनी है. प्रधानमंत्री शनिवार को बेगमपेट पहुंचेंगे, जहां उनके सार्वजनिक स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं.
जानकारी अनुसार सुबह 10.30 से तीन बजे तक राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. वहीं दोपहर 2:55 बजे पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंचेगे. जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक. जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा करेंगे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंच पर मौजूद रहेंगे.
बीजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कार्यसमिति के 340 डेलीगेट्स के साथ पूरे समय हर बैठक और हर सत्र में रहेंगे. खास बात ये है कि कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बाय बाय केसीआर' रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में पीएम के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मंच पर रहेंगे. पीएम की रैली में 33000 बूथ संयोजकों को बुलाया गया है.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार पार्टी का विस्तार बैठक का मुख्य एजेंडा होगा. सूत्रों ने कहा कि वे उन क्षेत्रों पर भी चर्चा करेंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में और लोगों को शामिल करने की जरूरत है. इसके अलावा बैठक के बाद एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जहां वरिष्ठ नेताओं और पहले की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
बताया जा रहा है कि कार्यकारिणी बैठक के दौरान तेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति तैयार की जाएंगी. साल 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद बीजेपी की यह तीसरी बैठक होगी, जो किसी दक्षिण भारतीय राज्य में आयोजित की जा रही है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला बीजेपी का प्रमुख निकाय है.
हैदराबाद को AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है. वहीं तेलंगाना पर केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की मजबूत पकड़ है. अब बीजेपी दोनों को ही एक साथ चुनौती देने का इरादा बना चुकी है. यही वजह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में आयोजित की जा रही है.
इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को ही हैदराबाद पहुंच गए. उन्होंने शुक्रवार की शाम हैदराबाद में रोड शो किया, जिसमे काफी भीड़ उमड़ी थी. बीजेपी इस रोड शो से काफी उत्साहित नजर आ रही है. वहीं जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिये हैं, कि वो तेलंगाना की हर विधानसभा सीट पर पूरी ताकत लगा दें. मंत्रियों को भी मैदान में उतरने के निर्देश दिये गए हैं.