‘AAP के बढ़ते प्रभाव से ''भयभीत'' BJP’, केजरीवाल ने पूछा- गुजरात में अमित शाह बन सकते हैं सीएम पद के उम्मीदवार ?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी गुजरात में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से ''भयभीत'' है.
 | 
kejriwal
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, आपगुजरात में तेज़ी से बढ़ रही है. बीजेपी बुरी तरह बौखलाई हुई है. क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है?

नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीरवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी गुजरात में तेजी से बढ़ रही है और बीजेपी उनके बढ़ते प्रभाव से भयभीत है. इसके साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल पूछा कि क्या गुजरात के आगामी चुनावों में बीजेपी गृह मंत्री अमित शाह को सीएम पद का उम्मीदवार बना रही है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, आपगुजरात में तेज़ी से बढ़ रही है. बीजेपी बुरी तरह बौखलाई हुई है. क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेन्द्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज़ है?

सीएम केजरीवाल के इस बयान से गुजरात की राजनीति के साथ साथ बीजेपी की राजनीति में भी खलबली मचा दी है. केजरीवाल क ट्वीट के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी और आम आदमी पार्टी ने भी औपचारिक ट्विटर हैंडल से भी कहा गया है कि क्या ये सच है? बता दें कि केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को यह सूझ नहीं रहा है कि आखिर आम आदमी पार्टी के सामने क्या करें?

Latest News

Featured

Around The Web