‘AAP के बढ़ते प्रभाव से ''भयभीत'' BJP’, केजरीवाल ने पूछा- गुजरात में अमित शाह बन सकते हैं सीएम पद के उम्मीदवार ?

नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीरवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी गुजरात में तेजी से बढ़ रही है और बीजेपी उनके बढ़ते प्रभाव से भयभीत है. इसके साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल पूछा कि क्या गुजरात के आगामी चुनावों में बीजेपी गृह मंत्री अमित शाह को सीएम पद का उम्मीदवार बना रही है.
“आप” गुजरात में तेज़ी से बढ़ रही है। भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2022
क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेन्द्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज़ है?
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आप” गुजरात में तेज़ी से बढ़ रही है. बीजेपी बुरी तरह बौखलाई हुई है. क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेन्द्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज़ है?
सीएम केजरीवाल के इस बयान से गुजरात की राजनीति के साथ साथ बीजेपी की राजनीति में भी खलबली मचा दी है. केजरीवाल क ट्वीट के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी और आम आदमी पार्टी ने भी औपचारिक ट्विटर हैंडल से भी कहा गया है कि क्या ये सच है? बता दें कि केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को यह सूझ नहीं रहा है कि आखिर आम आदमी पार्टी के सामने क्या करें?