‘बीजेपी ने अंग्रेजों से तोड़ो और राज करो की नीति सीखी’, अखिलेश यादव का तंज

अखिलेश यादव ने कहा कि, 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी तिरंगा भुला देगी और हिन्दू-मुस्लिम पर आ जाएगी.
 | 
अखिलेश य़ादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी ने अंग्रेजों से तोड़ो और राज करो की नीति सीखी है. लेकिन इन साजिशों से जनता परिचित हो चुकी है. इसलिए बिहार की तरह यूपी की जनता भी बीजेपी को दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंकेगी.

लखनऊ – बिहार की राजनीति में बीजेपी की हालत पर अब सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि, बिहार की तरह यूपी की जनता भी बीजेपी को दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंकेगी. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी ने अग्रेजों से तोड़ो और राज करो की नीति सीखी है लेकिन अब जनता इन साजिशों को पहचानती है.

इसके साथ ही अखिलेश ने एक बयान जारी कर कहा, समाजवादियों ने बिहार में बीजेपी को सबक सिखाने का काम किया है. 9 अगस्त को अगस्त क्रांति की शुरुआत हो चुकी है. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के हर घर तिरंगा अभियानका जिक्र करते हुए कहा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी तिरंगा भुला देगी और हिन्दू-मुस्लिम पर आ जाएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी की आजादी में कोई भूमिका नहीं थी. तिरंगा अभियान का सहारा लेकर बीजेपी आजादी के आंदोलन में अपनी कोई भूमिका न होने की शर्म छुपा रही है. उसकी मंशा मुद्दों से भटकाने की है. बीजेपी के मातृ संगठन राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ ने कभी न तो स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और न ही नागपुर स्थित अपने मुख्यालय पर भारत का राष्ट्रध्वज फहराया.

सपा प्रमुख ने कहा कि, बीजेपी सरकार ने आजादी के लिए संघर्ष करने और बलिदान देने वालों ने स्वतंत्र भारत के संबंध में जो सपने देख थे, उनको खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बीजेपी जब से सत्ता में आई है तभी से गांव-गरीब की उपेक्षा कर अपने पूंजीपति मित्रों का खजाना भरने में ही लगी हुई है.

Latest News

Featured

Around The Web