‘राजनीति के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है बीजेपी’, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का हमला

मुंबई - महाराष्ट्र (Maharashtra) शिवसेना में सियासत अभी भी गरम है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी राजनीति के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है और शिवसेना हिंदुत्व के लिए राजनीति करती है.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी राजनीति के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है जबकि शिवसेना हिंदुत्व के लिए राजनीति करती है. ठाकरे ने कहा कि शिवसेना की जड़े मजबूत हैं और बीजेपी (BJP) गद्दारों को असली शिवसेना बता रही है. अगर वह असली शिवसेना और वे असली शिवसैनिक हैं तो यहां बैठे लोग कौन हैं?
ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी तोड़ने की बीजेपी की राजनीति कामयाब नहीं होगी. बता दें कि रविवार को उद्धव ठाकरे मुंबई के कालाचौकी में शिवसेना की एक नई शाखा का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान भारी संख्या में शिवसैनिक मौके पर मौजूद थे. इसी दौरान ठाकरे ने ये बातें शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहीं.
ठाकरे इस दौरान बीजेपी और पार्टी से बगावत कर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे पर जमकर बरसे. पार्टी कार्यकर्ताओं को भाषण देते हुए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट बागी न मानकर, गद्दार कहा और काफी तीखी बोली का इस्तेमाल किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख ने कहा कि शिंदे गुट ने बगावत नहीं, बल्कि हरामखोरी की है.
ठाकरे ने आगे कहा, अगर हिम्मत है तो वे अपने पिता के नाम पर खड़े होकर दिखाएं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे गुट ने सिर्फ पार्टी नहीं चुराई, बल्कि वे उनके पिता (बाला साहब ठाकरे) को भी चुराने निकले हैं. उन्होंने कहा कि वे मर्द नहीं, चोर हैं. उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना के लिए एक इंटरव्यू भी दिया है. इंटरव्यू का टीजर जारी कर दिया गया है.