BJP ने राहुल गांधी की महंगी T SHIRT पर कसा तंज तो कांग्रेस ने याद दिलाया मोदी का 10 लाख का सूट।

दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी 41000 की टीशर्ट पहने हुए हैं। यह फोटो थोड़ी ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो गई यूजर्स इस पर तरह तरह के कमेंट करने लगे। वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी की इस पोस्ट का जवाब दिया।
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
भाजपा ने 'भारत जोड़ो' यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टी-शर्ट की कीमत 41 हजार रुपये से अधिक होने का शुक्रवार को दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत, देखो.।
भाजपा की ओर से जारी एक तस्वीर राहुल गांधी की है जबकि दूसरी तस्वीर में एक टी-शर्ट को उसकी कीमत के साथ दिखाया गया है जोकि गांधी द्वारा पहनी गई टी-शर्ट जैसी दिख रही है. तस्वीरें साझा करते हुए भाजपा ने ट्वीट किया, भारत देखो।
इस पर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अतीत में पहने गए एक सूट और चश्मे की कीमत का हवाला देते हुए पलटवार किया और कहा कि 'भारत जोड़ो' यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा घबरा गई है. भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये राहुल गांधी की एक तस्वीर और 'बर्बरी' ब्रांड की टीशर्ट की तस्वीर एवं उसकी कीमत वाली तस्वीर साझा की।
ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने कहा, 'अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।मुद्दे की बात करो बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बताओ करनी है? इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर एक बार छिड़ गया है। दोनों पार्टियों के बीच जमकर आरोप-पत्यारोप हो रहे हैं।