सपा का गढ़ तोड़ने की फ़िराक में बीजेपी

सपा कुनबे के नेताओं में भी भाजपा के लिए मोह समय समय पर झलकता रहता है
 | 
Modi
बता दें कि हरमोहन सिंह यादव के बेटे सुखराम यादव ने पीएम मोदी को पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है। सुखराम यादव पहले भी पीएम मोदी और सीएम योगी से मुलाकात कर चुके हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुखराम यादव ने एक डिजिटल चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे घर आएंगे, इससे हमारे परिवार से उनका लगाव बढ़ेगा और इसका फायदा भाजपा को मिलेगा।

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव को पटखनी देने के बाद भाजपा अब सपा को एक और झटका देने की तैयारी में है। दरअसल भाजपा की नजर सपा के आधार वोट बैंक और लोहियावादी नेताओं पर है। इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम सुखराम यादव का सामने आया है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को अपने कानपुर दौरे पर सेंट्रल यूपी के सपा के कद्दावर नेता रहे स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की दसवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम शामिल हो सकते हैं। हरमोहन सिंह यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह के करीबी थे।

बता दें कि हरमोहन सिंह यादव के बेटे सुखराम यादव ने पीएम मोदी को पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है। सुखराम यादव पहले भी पीएम मोदी और सीएम योगी से मुलाकात कर चुके हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुखराम यादव ने एक डिजिटल चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे घर आएंगे, इससे हमारे परिवार से उनका लगाव बढ़ेगा और इसका फायदा भाजपा को मिलेगा।

सुखराम यादव ने कहा कि सपा को बनाने में मेरा भी अहम योगदान रहा है। मैं सपा का फाउंडर मेम्बर हूं। मेरा पीएम मोदी से लगाव है, उनकी भावनाओं को मैं समझता हूं। उनकी तरह पीएम देश को बहुत कम मिले हैं। सुखराम यादव ने कहा कि मुझे पीएम मोदी की नीतियां पसंद है, विदेशों में भी उनकी छवि काफी अच्छी है। लोगों में उन्हें लेकर विश्वास बढ़ा है।बता दें कि सुखराम सिंह के पुत्र मोहित यादव पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में सुखराम द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद माना जा रहा है कि वो भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसपर उन्होंने कहा, “मैं अभी फिलहाल सपा में हूं और भाजपा में जाने की कोई अभी संभावना नहीं है लेकिन समय किसको कहां ले जाएगा, कहना मुश्किल है।”

भाजपा से नजदीकियों पर उन्होंने कहा कि मुझे अखिलेश यादव की चिंता नहीं है लेकिन मुलायम सिंह यादव जी को मेरे इस कार्यक्रम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे किसी बात की चिंता नहीं है। मैं उसका साथ दूंगा जो गांव, गरीब और किसान की बात करेगा, पार्टी कोई भी हो।

सुखराम ने सपा के वोट बैंक कहे जाने वाले यादव वर्ग को लेकर कहा कि मैंने यादव महासभा में कहा है कि यादवों को जहां सम्मान मिले, जहां लोग उसके काम आवें, उन्हें वहां जाना चाहिए। यादव वर्ग के लोग अब एक पार्टी के वोट बैंक बनकर नहीं रहेंगे। पीएम मोदी के मेरे घर आने से भाजपा को लाभ मिलेगा।

बता दें कि सपा कुनबे के नेताओं में भाजपा के लिए मोह पहली बार नहीं देखा जा रहा है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने सपा से भाजपा में आई। वहीं शिवपाल यादव भी बीच-बीच में भाजपा नेताओं की तारीफ करते दिख जाते हैं। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की नीति साफ नजर आ रही है कि वो सपा के कद्दावर नेताओं को अपने साथ लाने में पूरी कोशिश कर रही है। 

Latest News

Featured

Around The Web