'बीजेपी राम के नाम पर रावण की पूजा करती हैं', अमित शाह के आरोपों पर अधीर रंजन का जवाब

अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि, वह असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राम नाम का सहारा ले रही है.
 | 
अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एएनआई से बात करते हुए कहाकि, जब हम महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो सरकार इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही. इसलिए अब वह देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राम नाम का सहारा ले रही है.

नई दिल्ली – कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को ध्यान भटकाने के लिए राम नाम का सहारा ले रही है. दरअसल 5 अगस्त को कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया था. जिसको अमित शाह राम मंदिर के विवाद से जोड़ा था.

वहीं, अब अमित शाह के बयान पर कंग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जवाब दिया और बीजेपी पर कई आरोप लगाए. अधीर रंजन ने बीजेपी पर लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. अधीर रंजन ने कहा कि, बीजेपी के पास एकमात्र हथियार है भगवान राम का नाम और उसी का सहारा लेकर बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाती है.

अधीर रंजन ने कहा कि, देश और लोगों के मुद्दों को उठाना कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक, नैतिक और वैचारिक जिम्मेदारी है. इसी के चलते कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. क्योंकि महंगाई से लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार अमृत ​​काल के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है. अधीर रंजन ने कहा कि सरकार इस सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.

वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर रावण की पूजा करती हैं. चौधरी ने आगे कहा, राम के शासन में तो हर शख्स सुखी था, लेकिन रावण के शासन के दौरान हर कोई दुखी था, लोग कष्टों को झेलते थे जो कि अब हम देख रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पार्टी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी ने विरोध प्रदर्शन के लिए 5 अगस्त को क्यों चुना और उसके नेताओं ने काले कपड़े पहने, क्योंकि वो अपनी तुष्टिकरण की राजनीति को और बढ़ावा देने के लिए एक संदेश देना चाहते हैं.

Latest News

Featured

Around The Web