दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, बोले बीजेपी और जेजीपी में डर का माहौल

दीपेंद्र बोले, बीजेपी और जेजेपी को हार का डर सता रहा
 | 
दीपेंद्र
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका के चलते हरियाणा कांग्रेस ने गुरुवार को अपने विधायकों को रायपुर (छत्तीसगढ़) शिफ्ट कर दिया है. 28 विधायक देर शाम रायपुर के प्राइवेट रिसोर्ट मे-फेयर पहुंच गए हैं. वोटिंग से पहले तक विधायक यहीं ठहरने वाले हैं। दीपेंद्र हुड्डा विधायकों के साथ हैं।

रायपुर.  राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका के चलते हरियाणा कांग्रेस ने गुरुवार को अपने विधायकों को रायपुर (छत्तीसगढ़) शिफ्ट कर दिया है। 28 विधायक देर शाम रायपुर के प्राइवेट रिसोर्ट मे-फेयर पहुंच गए हैं. वोटिंग से पहले तक विधायक यहीं ठहरने वाले हैं. हरियाणा विधायकों के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता भी मौजूद हैं।

रिसोर्ट की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले दिल्ली में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के घर विधायकों की परेड की गई और इसके बाद उन्हें प्राइवेट बस से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ले जाया गया था।
पत्रकारों से बात करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारा कोई विधायक परेशान नहीं है, मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि वह अपने हरियाणा के विधायकों को सुरक्षित रखें। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार को डरना चाहिए। उनका समर्थन करने वाले कुछ विधायकों का सरकार से विश्वास उठ गया है. वे अपने विधायकों को एक साथ रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम 100% आश्वस्त हैं।
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है. बीजेपी की ओर से उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस की ओर अजय माकन चुनाव मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व नेता विनोद शर्मा और अंबाला की मेयर शक्ति रानी के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में संख्यात्मक ताकत को देखते हुए भाजपा के खाते में एक सीट तय मानी जा रही है।
 2-3 विधायकों के पार्टी विधायकों की बैठक में शामिल नहीं होने के चलते कांग्रेस का सिरदर्द बढ़ गया है. विधानसभा में कांग्रेस के पास 31 सीटें हैं और उसके एक विधायक की खरीद फरोख्त राज्यसभा में उसके समीकरणों को बदल सकती है। अब राज्यसभा चुनाव का क्या परिणाम रहता है यह देखना अपने आप में दिलचस्प होगा।

Latest News

Featured

Around The Web