महाराष्ट्र कांग्रेस में सेंध, अब कांग्रेस के कई नेता शिवसेना में हुए शामिल

शिवसेना ने महाराष्ट्र कांग्रेस में सेंध लगा दी है. कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिव सेना का दामन थामा है.
 | 
Maharashtra
कांग्रेस से शिवसेना में शामिल हुए नेताओं में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाला गावड़े, पर्यावरण विभाग के प्रदेश सचिव सच्चितानंद बुगड़े, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कौस्तुभ गावडे, विभागीय सचिव संदीप कोठावले, किरण गावड़े, वैभव सुतार समेत कई पदाधिकारी हैं.

मुंबई - महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस को अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना से ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कई कांग्रेसी नेता कांग्रेस को छोड़ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के हाथों शिव बंधन बंधवाकर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए हैं.

महा विकास आघाडी अब अलग-थलग दिख रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में महा विकास आघाडी (MVA) के दलों ने अलग-अलग उम्मीदवारों को समर्थन दिया. वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता के चुनाव को लेकर भी ये दल अलग-अलग रास्ते पर चले और अब शिवसेना (Shiv Sena) ने ही महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) में सेंध लगा दी है.

सिंधुदुर्ग जिले में कांग्रेस से शिवसेना में शामिल हुए नेताओं में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाला गावड़े, पर्यावरण विभाग के प्रदेश सचिव सच्चितानंद बुगड़े, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कौस्तुभ गावडे, विभागीय सचिव संदीप कोठावले, किरण गावड़े, वैभव सुतार समेत कई पदाधिकारी हैं. इन सभी ने उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिव सेना का दामन थामा.

इस मौके पर शिवसेना सांसद विनायक राउत और शिवसेना के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि शिवसेना के कई बागी नेताओं ने एनसीपी और कांग्रेस पर शिवसेना में फूट डलवाने के आरोप लगाए थे. वहीं महा विकास आघाडी के सहयोगी दलों में राज्य सभा चुनाव के बाद से ही दरार पड़ने लगी थी. उस दौरान सहयोगी दलों के नेताओं ने बीजेपी के उम्मीदवार के लिए वोट डाला था.

राष्ट्रपति चुनाव में भी महाविकास आघाडी के दलों की राहें जुदा थीं. कांग्रेस और एनसीपी ने जहां विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था वहीं शिवसेना ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया. इससे पहले राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने दावा पेश किया था जिस रेस में कांग्रेस और एनसीपी भी थी.

Latest News

Featured

Around The Web